मोदी मंत्रीमंडल विस्तार में पाली के अश्विनी वैष्णव बने मंत्री
पाली (राजस्थान) पाली जिले के रानी उपखंड के गांव जीवन्द कला के मूल निवासी अश्विनी वैष्णव ने एक बार फिर देश की राजनीति में सुर्खियों पर वे ओडिसा से राज्यसभा के लिए भाजपा से उम्मीदवार होने के साथ बुधवार को हुए मोदी सरकार के मंत्रीमंडल विस्तार में शामिल होने से फिर से सुर्खियों में है । वैष्णव ने 2002 से 2004 में तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के कार्यकाल में पीएमओ में डिप्टी सेक्रेटरी थे,
इनका जन्म पाली जिले के खैरवा गांव में अपने ननिहाल में हुआ था उनकी उच्च शिक्षा जोधपुर में हुई। आज मोदी सरकार में कैबिनेट मंत्री में शामिल होने से पाली जिले के जीवन्द कला में खुशी की लहर है। जहां ग्रामीणों ने एक दूसरे का मुह मिठाकर ,गुलाल लगाकर खुशी व्यक्त की साथ ही बीजेपी जिंदाबाद , हर हर मोदी,घर घर मोदी के नारे लगाए।
अश्विनी वैष्णव का जन्म ननिहाल खैरवा में हुआ । पालन पोषण उनका पैतृक गांव जीवन कला में हुआ । उच्च शिक्षा उन्होंने जोधपुर से ग्रहण की । वर्ष 2002 से 2004 में तत्कालीन प्रधानमंत्री वाजपेई के कार्यकाल में पीएमओ में डिप्टी सेक्रेटरी रहे उड़ीसा से राज्यसभा सांसद रहते हुए वर्ष 2021 में भाजपा मंत्रिमंडल विस्तार में वे मंत्री बने