पुलिस से रास्ता पूछना युवक को पड़ा भारी, कटा चालान
2000 का चालान कटने पर पीड़ित ने सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री से लेकर उत्तर प्रदेश सरकार से लगाई मदद की गुहार
मामला उत्तर प्रदेश के नोएडा का है जहां दिल्ली के खानपुर निवासी युवक राहुल रंजन को नोएडा ट्रैफिक पुलिस से रास्ता पूछना भारी पड़ गया, युवक ने आरोप लगाया है कि पुलिस से रास्ता पूछने पर पुलिस ने उसका रॉन्ग साइड नियम के तहत ₹2000 का चालान बना दिया
बताया जा रहा है कि राहुल रंजन एक कोचिंग में शिक्षक है वह सोमवार को नोएडा सेक्टर 150 में अपने परिचित से मिलने जा रहे थे वह अपनी बाइक लेकर नोएडा पहुंचे जहां सेक्टर 16 ए फिल्म सिटी के सामने अपना रास्ता भूल गए
जिस पर राहुल ने रॉन्ग साइड खड़े पुलिसकर्मियों से रास्ता पूछा तो पुलिसकर्मियों ने उससे ₹200 मांगे जिस पर राहुल ने पैसे देने से इनकार कर दिया और वह आगे अपने रास्ते पर निकल गया कुछ दूर पहुंचने के बाद उसके मोबाइल पर रॉन्ग साइड MV एक्ट में ₹2000 का चालान कटने का मैसेज आया
जिसे लेकर पीड़ित राहुल ने सोशल मीडिया के माध्यम से प्रधानमंत्री उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री सहित प्रशासनिक अधिकारियों को ट्विटर पर टैग कर न्याय की गुहार लगाई है मामले को लेकर डीसीपी ट्रैफिक गणेश शाह ने बताया कि मामले की जांच करवाई जा रही है
- रिपोर्ट- शशि जायसवाल