पंचायतीराज आम चुनाव में बहरोड़ ड्यूटी पर आए कर्मचारी की हुई मौत
बहरोड़ (अलवर, राजस्थान/ मयंक जोशीला) बहरोड़ पंचायत समिति के ढुंढारिया मतदान केन्द्र पर चुनाव ड्यूटी पर आये कर्मचारी की मौत हो गई। कर्मचारी को सीने में दर्द की शिकायत पर बहरोउ़ अस्पताल ले जाया गया। बहरोड़ अस्पताल में कर्मचारी सुंदर की मौत हो गई। मृतक कर्मचारी अलवर के खदाना मौहल्ला निवासी नगर परिषद में सफाई कर्मचारी था। बहरोड़ उप जिला अस्पताल प्रभारी नरेन्द्र यादव ने बताया कि लगभग तीन बजे एक प्रोटेट आया था। एसडीएम उनके साथ थे। पेशेंट की ईसीजी निकाली तो स्टेट लाईन थी। जिसकी जानकारी एसडीएम को दी गई थी। उन्होनें परीजनों को सूचना दी गई है और परीजन जैसे ही बाॅडी को आईडेंटीफाई करंेगे पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी की जायेगी। फिलहाल डैड बाॅडी को मोर्चरी में रखवा दिया गया है।
वहीं जिला निर्वाचन कार्यालय आदेश अनुसार जिला परिषद सदस्य एवं पंचायत समिति सदस्य पद के निर्वाचन हेतु पंचायत समिति बहरोड़ के मतदान केंद्र संख्या 140, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय ढुंडारिया, कमरा नंबर 1 पर नियोजित मतदान दल संख्या 161 में सहायक मतदान अधिकारी 3बी के कर्तव्य हेतु नियुक्त सुंदर पुत्र जमनी राम सफाई कर्मचारी नगर परिषद अलवर निवासी खदाना मौहला हरिजन बस्ती अलवर द्वारा मतदान केंद्र पर निर्धारित समय पर उपस्थित होकर अपने निर्वाचन संबंधी दायित्वों का निर्वहन किया जा रहा था। मतदान प्रक्रिया के दौरान दोपहर 2.33 बजे उक्त कार्मिक की तबीयत बिगड़ने के कारण उप जिला चिकित्सालय बहरोड़ ले जाया गया। जहां जांच के पश्चात चिकित्सकों द्वारा सुंदर को मृत घोषित कर दिया गया है। कौशल देवी पत्नी सुंदर को अनुग्रह अनुदान रूप में विभिन्न मदों से 20लाख रुपए भुगतान करने की स्वीकृति प्रदान की।