अवैध शराब विक्रेताओं को पकड़ने गई पुलिस टीम पर हमला, मामला दर्ज
कामां (भरतपुर, राजस्थान/ रेखब चंद शर्मा) जुरहरा थाना क्षेत्र के गांव गॉवड़ी में अवैध शराब विक्रेताओं को पकड़ने गई पुलिस टीम पर अवैध शराब विक्रेताओं ने हमला बोल दिया और पुलिस से दुर्व्यवहार कर आरोपी को छुड़ा ले गए पुलिस ने तीन महिलाओं सहित छह लोगों को नामजद करते हुए अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया है|
जुरहरा थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार देर रात्रि को गस्त के दौरान जुरहरा पुलिस टीम गांवडी गांव पहुंची तो वहां आकाश पुत्र कल्लू जाटव की दुकान के सामने अवैध रूप से शराब बिकती हुई दिखाई थी और अवैध शराब की पेटियां रखी हुई मिली पुलिस ने को देखकर शराब खरीदने वाले लोग मौके से भाग गए
जुरहरा पुलिस टीम ने अवैध रूप से शराब बेच रहे शराब विक्रेता आकाश पुत्र कल्लू जाटव को पकड़ कर उसके कब्जे से 90 पव्वा अवैध शराब बरामद कर ली कार्रवाई के बाद पुलिस जब माल बरामदगी व कागजी कार्रवाई कर रही थी तो इसी दौरान पकड़े गए युवक कल्लू के परिजन महिला पुरुष वहां आ गए और महिलाऐ पुलिस से लिपट गई और आरोपी कल्लू को पुलिस के कब्जे से छुड़ाकर ले गई
इस दौरान महिलाओं व पुरुषों ने पुलिस पर हमला कर कार्रवाई में व्यवधान डालते हुए गाली गलौज व दुर्व्यवहार भी किया घटना के बाद पुलिस ने गांव-गांवडी निवासी सुंदर पुत्र कल्लू ,संजीव पुत्र कल्लू, मुंद्रा पत्नी कल्लू, संतो पत्नी बालू ,शीला पत्नी सुंदर सहित अन्य लोगों के खिलाफ राजकार्य में बाधा व पुलिस पार्टी पर हमला करने का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है|