खनिज विभाग की टीम पर हमला कर अवैध खनन सामग्री से भरी ट्रैक्टर ट्राॅली छुडाई, सरकारी जीप की क्षतिग्रस्त
बयाना (भरतपुर, राजस्थान/ राजीव झालानी)। बयाना में कथित खनन माफियाओं के बुलंद हौंसलों के चलते अब पुलिस व खनिज विभाग की भी शामत आने लगी है। खाकी व खादी व कथित खनन माफियाओं व उनके दलालों के उच्च स्तरीय गठजोड के चलते खनन माफियाओं व दलालों के हौंसले अब इतने बुलंद है कि वह पुलिस व खनिज विभाग के स्थानीय अधिकारीयों की भी कोई परवाह नही करने के अलावा अब उनका सामना और हमले भी करने लगे है। जबकि वनविभाग वनों व पहाडों की सुरक्षा को लेकर बेखबर और अनजान बना हुआ है। रविवार को सुबह सवेरे जब खनिज विभाग की टीम ने यहां के औधोगिक क्षेत्र में चोरी छुपे रोजाना बडी संख्या मंे अवैध खनन के पत्थर से ओवर लोड भरे वाहनों की सूचना पर कार्रवाही की तो कथित खनन माफियाओं ने खनिज विभाग की टीम पर हमला कर उनसे जमकर गाली गलौच करते हुए धक्का मुक्की भी की और सरकारी जीप के शीशे तोड दिए और अवैध खनन सामग्री से ओवरलोड भरी ट्रैक्टर ट्राॅली को भी यह लोग छुडा ले गए। यह वाक्या औधोगिक क्षेत्र की बीच सडक पर हुआ और वहां सभी लोग तमाशबीनों की तरह तमाशा देखते रहे। सूचना पर कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंची किन्तु तब तक हमलावर कथित खनन माफिया पकडी गई ट्रैक्टर ट्राॅली सहित मौके से रफू चक्कर हो चुके थे। जिन्हें पकडने के लिए पुलिस ने वहां दो बार अलग अलग स्थानों पर दबिश देते हुए तलाश भी की। किन्तु पुलिस के हाथ खाली रहे। इधर रविवार देर शाम तक पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस मामले में किसी की ओर से कोई मामला दर्ज नही कराया जा सका है। बयाना व रूदावल क्षेत्र के वंशीपहाडपुर , बंधबारैठा, एवं डांग क्षेत्र वन्य जीव अभ्यारण्य क्षेत्र के संरक्षित वन्यजीव अभ्यारण्य के जंगलों व पहाडों में किसी भी प्रकार के खनन व वनों की कटाई पर सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार सख्त प्रतिबंध है। किन्तु फिर इस क्षेत्र में खुलेआम अवैध खनन व वनों की कटाई हो रही है। जिससे वन्य जीवों सहित पर्यावरण को भी खतरा हो गया है।
कई थानें व चैकियां फिर भी दौड रहे अवैध खनन से लदे वाहनः-आश्चर्य की बात तो यह है कि इस क्षेत्र में थाना गढीबाजना, थाना रूदावल, पुलिस चैकी बंधबारैठा व खेरियामोड एवं कोतवाली बयाना सहित पुलिस चैकी झीलकाबाडा सहित बयाना व बंधबारेठा में अलग अलग रेंजर कार्यालय व कई वन चैकियां तथा रूपवास में खनिज विभाग का अभियंता कार्यालय भी मौजूद है इनके अलावा अवैध खनन सामग्री से भरे ओवरलोड वाहनों की चैकिंग व धरपकड के लिए जिला पुलिस प्रशासन की ओर से बयाना में क्यूआरटी टीम भी अलग से तैनात कर रखी है जिसकी रात्रि गश्त को लेकर यहां लोगों में तरह तरह की चर्चाऐं होने लगी है। यह अवैध खनन सामग्री से भरे ट्रक, ट्रैलर व टैªक्टर ट्राॅलीयां इन सभी कार्यालयों व क्यूआरटी टीम के सामने होकर ही निकलते है और तैनात व जिम्मेदार अधिकारी व कर्मी अपनी आंखे मूंद लेते है। जिससे कथित खनन माफियाओं के व उनके दलालों के हौंसले बुलंद है।