नांगल क्रशर जॉन में आपरेटर की हत्या कर शव को ठिकाने लागने का प्रयास, मामला दर्ज
पहाड़ी (भरतपुर, राजस्थान/ भगवान दास) नांगल क्रशर जॉन में शनिवार रात्रि को हिमाचल के एक पॉकलीन मशीन आपरेटर जस्सी सरदार की हत्या कर शव को ठिकाने लगाने मे असफल आरोपीयो के खिलाफ मृतक के भाई ने सोमवार को नामजद रिर्पोट दर्ज कराई है।पुलिस ने मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनो का सौेप दिया है। पुलिस केअनुसार मृतक के भाई हिमाचल के जिला कांगडा तहसील फतेहुपर निवासी होरी देवी निवासी संजीव कुमार पुत्र हरनाम सिह ने दर्ज रिर्पोट में बताया है की 29 अगस्त को थाने से सूचना मिली की नांगल क्रशर जॉन में संगम प्लांट मे जसविंन्द्र उर्फ जस्सी की हत्या कर दी गई है।पहाडी पहुचने पर मृतक को देखा तो उसके एक हाथ, पैर मुडे हुए थे। जो टूटे पडे हुए थे। उसके शरीर मे चोटो के काफी निशान थे। शव को देखने के बाद संगम प्लांट पर पहुचे वहॅा के लोडर ऑपरेटर ने बताया हैकी बीती रात्रि को करीब 12 बजे मेरे पास 15 आदमी आऐ। और मुझ से लॉडर मशीन छीनकर ले गए। ओर शव को दबाने लग गऐ और फिर लॉडर को खडा कर भाग गए है। संगम क्रशर के लोैडर ऑपरेटर द्वारा बातऐ गए धोलेट निवासी राशिद पुत्र सत्तार, नांगल निवासी हाजी ताहिर, जाहिद पुत्र अब्दुल मेंव, मुस्ताक पुत्र इलियास मेव इनक अन्य साथीयो को नाम नही जानता को नामजद किया है। रिर्पोट मे उस समय संगम प्लांट का मालिक एंव मुशंी राजू, रामकृष्ण मौजूद होना बताया है। पुलिस ने मृतक जस्सी की हत्या कामामला दर्ज कर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनो को सौप जॉच शुरू कर दी है।