नीमराना कस्बे में फायरिंग कर पीजी संचालक को अपहरण करने का प्रयास, घटना सीसीटीवी में कैद

Oct 4, 2021 - 12:32
 0
नीमराना कस्बे में फायरिंग कर पीजी संचालक को अपहरण करने का प्रयास, घटना सीसीटीवी में कैद

बहरोड़ (अलवर, राजस्थान/ मयंक जोशीला) अलवर जिला लगातार अपराधों का गढ़ बनता जा रहा है जहां चोरी,डकैती, लूटपाट, मारपीट, हत्या, बलात्कार, अवैध खनन आदि जैसे मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं जिन पर पुलिस प्रशासन अंकुश लगाने में असमर्थ साबित हो रहा है
जिसे देखकर एक कहावत याद आती है कि पुलिस परस्त अपराधी मस्त
जिले में लगातार आपराधिक घटनाएं बढ़ती जा रही है कुछ समय पूर्व जी राजगढ़ थाना क्षेत्र में 4 लोगों की गला रेत कर हत्या करने की कोशिश की गई जिनमें 3 लोगों की मौत भी हो चुकी है विदित रहे कि उससे पूर्व ही लक्ष्मणगढ़ क्षेत्र के हरसाना में एक युवक की गला रेत कर हत्या कर दी गई थी हाल ही में ताजा मामला अलवर जिले के बानसूर क्षेत्र का है जहां गांव लोयती में  बदमाशों का आतंक देखने को मिला जिन्होंने 2 बुजुर्गों को चाकुओं से गोद डाला, जिन्हें देखकर लगता है - बदमाश पुलिस को खुली चुनौती देते हुए नजर आते हैं 

 

और अब नीमराना पुलिस थाने से महज आधा किलोमीटर दूर बदमाशों ने पीजी पर बेखोफ होकर फायरिंग कर युवक का अपहरण कर भागने लगे। मोके पर मौजूद लोगों ने किसी तरह अपहरण कर ले जाने युवक को छुड़ा लिया। पीड़ित युवक नरदेव ने बताया वह बाजार गया हुआ था। तभी उसके साले ने फोन पर सूचना दी कि एक दर्जन बदमाशों के द्वारा फायरिंग कर एक युवक का अपहरण कर ले गए है। जिस पर मैं मौके पर पहुंचा तो एक दर्जन लोग दो बाइकों व गाड़ी में जा रहे थे। जिस पर मेरे साले को किसी तरह से छुड़वा लिया। साथ ही फायरिंग व अपहरण की वारदात वहाँ लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। साथ ही पीड़ित पक्ष के द्वारा नीमराणा पुलिस थाने में नामजद एफआईआर दे दी है। आपको बता दे कि नीमराणा व बहरोड क्षेत्र में आये दिन रंगदारी व फायरिंग की घटनाएं हो रही है। लेकिन बदमाशो में पुलिस का जरा भी डर नही है और वारदात को अंजाम देकर फरार हो रहे है। अब देखना है कि पुलिस कब तक आरोपियों को गिरफ्तार करती है ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................