पपला काण्ड के 33 मुल्जिमों में से 21 मुल्जिमों को एडीजे कोर्ट प्रथम में किया पेश
बहरोड (अलवर, राजस्थान/ सुभाष यादव) बहरोड़ में हुए पपला फरारी लॉकअप ब्रेक काण्ड मामले के 33 मुल्जिमों में से गुरूवार को 21 मुल्जिमों को गुरूवार को कड़ी सुरक्षा के बीच एडीजे कोर्ट प्रथम में पेश किया गया। अधिवक्ता जितेन्द्र शर्मा ने बताया कि पपला काण्ड मामले के 33 मुल्जिमों में से 21 मुल्जिमों को को कड़ी सुरक्षा के बीच एडीजे कोर्ट प्रथम में पेश किया गया। वहीं तीन गवाह हजारीलाल खटाणा सीआई, रामेश्वर, रामस्वरूप के बयान दर्ज हुए हैं। तत्कालीन बहरोड़ थानाधिकारी सुगनसिंह को स्टेटमेंट पेश करने के लिए 20 सितम्बर पहले से नियत है। जिया और पपला पर चार्ज फ्रेम नहीं हुआ है उनको पेश करने के लिए पहले से 22 सितम्बर नियत है। मुल्जिमों को पेश करते समय कोर्ट परिसर में भारी पुलिस जाब्ता तैनात रहा और पूरा कोर्ट परिसर छावनी में तब्दील हो गया।