लेखपाल का अवैध रूप से धन मांगने का ऑडियो वायरल उपजिलाधिकारी ने किया निलंबित
दातागंज (बदायूँ,उत्तर प्रदेश) जिला बदायूँ के तहसील दातागंज उपजिलाधिकारी पारसनाथ मौर्य ने नरेंद्र सिंह लेखपाल नौनी टिकन्ना पुख्ता तहसील दातागंज जिला बदायूँ में कार्यरत का किसानों से अवैध रूप से धन मांगने का दिनांक 6 अगस्त 2021 को सोशल मीडिया पर एक ऑडियो वायरल होने पर कर्मचारी आचरण नियमावली सिद्धांतों के प्रतिकूल आचरण/ कार्य करने अपने आचरण से शासन/ प्रशासन की छवि को धूमिल करने के सम्बंध में उपजिलाधिकारी पारस नाथ मौर्य दातागंज ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन काल में नरेंद्र सिंह लेखपाल नौनी टिकन्ना पुख्ता तहसील दातागंज राजस्व निरीक्षक कार्यालय तहसील दातागंज से सम्बद्ध रहेंगे। उपजिलाधिकारी दातागंज ने इस प्रकरण में तहसीलदार दातागंज अशोक सैनी को जांच अधिकारी नियुक्त किया है। वही उन्होंने कहा है कि माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के शासन में किसी भी तरह का भ्रष्टाचार लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी , किसी भी तरह की शिकायत आने पर लापरवाही बरतने पर तत्काल प्रभाव से कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
- संवाददाता - अभिषेक वर्मा