जनता के लिए अधिक प्रशंसनीय बनी बदायूँ एडीएम ऋतु पुनिया
दातागंज (बदायूँ, उत्तरप्रदेश) जिला बदायूँ की अपर जिलाधिकारी ऋतु पुनिया ने तहसील दातागंज में समाधान दिवस में फरियादियों की समस्या सुनकर अधिकारियों को शिकायतों पर गंभीरता से लेकर निस्तारण कराने के कडे़ निर्देश दिए। लापरवाही बरतने पर कार्रवाई की चेतावनी भी दी। इस दौरान लगभग 65 शिकायतें प्राप्त हुईं, इनमें से 24 शिकायतों का निस्तारण मौके पर अपर जिलाधिकारी द्वारा कर दिया गया। बदायूँ अपर जिलाधिकारी ऋतु पुनिया व एस०पी० सिटी बदायूँ प्रवीन सिंह चौहान दिन शनिवार आज दातागंज तहसील सभागार में जन समस्या सुनने पहुंचे। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि ग्रामीणों के शिकायती पत्र प्राप्त होते ही तुरंत कार्रवाई अमल में लाई जाए, ताकि समय से मौके पर निस्तारण किया जा सके। यदि संबंधित विभाग समय से जन समस्याओं को सुनकर निस्तारण करें तो तहसील दिवस में शिकायतों का ग्राफ कम हो जाएगा। जन सामान्य के कल्याणार्थ संचालित विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ पात्र लोगों को दिया जाना सुनिश्चित किया जाए। तेजतर्रार बदायूँ अपर जिलाधिकारी ऋतु पुनिया ने हिदायत दी कि जो भी शिकायत प्राप्त हो रही हैं, उन्हें जल्द से जल्द निस्तारित करें , विभागीय अधिकारियों को शिकायतों का जल्द निस्तारण कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कोई भी शिकायत लंबित न रखी जाए। शासन जन समस्याओं के निस्तारण के प्रति अत्यधिक गंभीर है। सभी शिकायतें ऑनलाइन की जा रही है। इनके निस्तारण की गुणवत्ता की लखनऊ मुख्यालय पर भी नियमित रूप से समीक्षा की जाती है। साथ ही अपर जिलाधिकारी बदायूँ ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि एक सप्ताह में शिकायत का निस्तारण कर आख्या उपलब्ध कराई जाए। लापरवाही बरतने पर कार्रवाई की चेतावनी भी दी। तो वही अपर जिलाधिकारी बदायूँ ऋतु पुनिया ने देखा कि एक महिला अपनी दो बेटियां के साथ पीछे खड़ी है जो कि रो रही है तत्काल उन्होंने अपने पास बुलाया , पानी पिलाया और पूछा कि क्या परेशानी है आप रो नही हम सब आप के साथ है आप की जो भी समस्या है उसको तत्काल प्रभाव से निस्तारण किया जाएगा, उस महिला ने बताया कि मैं अलापुर थाना क्षेत्र के म्याऊ की रहने वाली हूं मेरा नाम खुशबू है मेरी यह छोटी दो बेटियां है मेरा पति गत दिनों पहले मर गया मैं विधवा हूं मेरे सास-ससुर मुझको घर से निकालना चाहते हैं मुझको आए दिन परेशान करते हैं प्रताड़ित करते हैं। इतना सुनते ही दातागंज सी ओ बलदेव सिंह ने अलापुर से इंस्पेक्टर के माध्यम से समाधान दिवस में आए चौकी इंचार्ज म्याऊ को कड़ी फटकार लगाई कहा कि आप इस महिला का निस्तारण इस समय स्वयं जाकर कराएं , अगर इस विषय में कोई भी लापरवाही हुई यह फिर यह महिला द्वारा इस विषय मे यहाँ आई , तो आप पर कड़ी कार्यवाही अवश्य की जाएगी। माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के शासन काल मे किसी भी दशा में कार्य में शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।वही इस समाधान दिवस में एस० पी० सिटी बदायूँ प्रवीन सिंह चौहान बदायूँ भी मौजूद रहे। उन्होंने फरियादियों की समस्याओं को सुना ओर कहा कि जो भी आज समाधान दिवस में आए और शिकायतों का निस्तारण अगले समाधान दिवस तक हो जाना चाहिए आज जो भी फरियादी आया है वह दोबारा अगले समाधान दिवस में ना देखें अगर किसी भी तरह की कोई समस्या हो अगवत कराया जाए,वही दातागंज तहसील के किसान यूनियन के पदाधिकारी एवं व्यापारियों ने बदायूँ अपर जिलाधिकारी ऋतु पुनिया एवं उपजिलाधिकारी दातागंज पारस नाथ मौर्य की अच्छी उत्तम कार्यप्रणाली के संबंध में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश शासन को लिखत पत्र भेज कर आभार प्रकट किया है उनका कहना कि ऐसे न्यायप्रिय, ईमादार अधिकारी हमारे यहाँ होने से , हमारे लिए खुशी एवं गर्व की बात है। , उनके पास जो भी फरियादी अपनी फरियाद लेकर पहुँचता है उसका निस्तारण तत्काल प्रभाव से हो जाता है, हर किसी को सही न्याय मिलता है। उनके द्वारा किसी भी तरह का भ्रष्टाचार बर्दाश्त नही किया जाता है। इस अवसर तहसीलदार अशोक सैनी दातागंज वीडीओ दातागंज एवं सभी थाना प्रभारी सहित राजस्व अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।
- संवाददाता - अभिषेक वर्मा