ऑटोनियम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कंपनी प्रबंधन व श्रमिकों के मध्य वार्ता रही विफल
बहरोड (अलवर,राजस्थान/ योगेश शर्मा) औद्योगिक क्षेत्र भाग 2 में स्थित ऑटोनियम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कंपनी का गेट 16 दिन भी श्रमिकों के लिए पूर्णता बंद रहा । बुधवार को श्रम विभाग के अधिकारी राकेश चौधरी एवं समझौता अधिकारी सुनील कुमार यादव और कंपनी प्रबंधन की अलवर में मीटिंग हुई थी जिसमे श्रमिको को आस बंधी थी कि कुछ ना कुछ रास्ता जरूर निकलेगा । जिसको लेकर गुरुवार को बहरोड़ के उपखंड अधिकारी संतोष कुमार मीणा के ऑफिस में कंपनी प्रबंधन , समझौता अधिकारी और श्रमिकों के बीच चार घंटो का लंबा वार्तालाप का दौर चला जिसमें कंपनी प्रबंधन की ओर से कोई भी मांग नहीं माने जाने की बात सामने आई यूनियन के अध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने बताया कि प्रशासन ने और समझौता अधिकारी ने श्रमिक और कंपनी प्रबंधन के बीच सुलह कराने की बहुत कोशिश की लेकिन कंपनी अपनी हठधर्मिता को छोड़ने के लिए तैयार नहीं है वह अब भी श्रमिकों का शोषण करने पर उतारू है जिसको लेकर सभी श्रमिकों ने गेट पर बैठे रहने का ही निर्णय लिया जब तक कोई सार्थक पहल या निर्णय एवं समाधान कंपनी प्रबंधन नहीं करता है तब तक कंपनी के गेट के सामने शीशम के पेड़ के नीचे तेज पड़ती धूप में बैठे ही रहेंगे वहीं वार्ता को लेकर लेकर एसडीएम संतोष कुमार मीणा ने बताया कि अभी कंपनी एवं श्रमिकों के बीच का टकराव खत्म नही हो पाया है दोनों पक्ष अपनी मांगों पर अड़े हुए है आपसी सहमति की कोशिश की जा रही है कल दोबारा से अलवर में मीटिंग है।