कही नालों पर अतिक्रमण तो कहीं गंदगी से लबालब भरे नाले, पानी के निकास की व्यवस्था चौपट फिर भी जिम्मेदार मौन
जनप्रतिनिधियों एवं नगरपालिका प्रशासन की उपेक्षा का शिकार हो रहा खैरथल कस्बा
खैरथल (अलवर, राजस्थान/ हीरालाल भूरानी) खैरथल कस्बा आज भी जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों की उपेक्षा का शिकार हो रहा है। कस्बे के अनेक गणमान्य नागरिकों ने बताया कि कस्बे के मुख्य बाजारों एवं सभी बड़े नालों व पुलिया पर हुए अवैध अतिक्रमणों की वजह लगभग पूरे कस्बे में पानी निकासी की व्यवस्था चौपट हो चुकी है। इसके अलावा वार्डों में सफाई भी सुचारू रूप से नहीं हो रही है। नालों की सफाई नहीं होने से हल्की सी बारिश में ही कालोनियों में पानी भर जाता है। कस्बे के तीन प्रमुख मार्ग किशनगढ़ रोड,मातोर रोड व हरसोली रोड़ पर तथा कस्बे के शनि मंदिर से अंडरब्रिज रोड के अलावा सब्जी मंडी, रेलवे फाटक रोड पर लगने वाले नाले पर अवैध ठेलों से अतिक्रमणकारियों ने कस्बे का स्वरूप ही बिगाड़ दिया है। अतिक्रमण के कारण कस्बे के चौड़े-चौड़े बाजार संकरी गलियों में तब्दील हो गए हैं। पहले जब तेज वर्षा होती थी तो खैरथल का सारा पानी बघेरी बांध सहित कई छोटे मोटे बांधों में चला जाता था, क्योंकि उस समय यहां पानी की निकासी बड़े बड़े नालों के जरिए कस्बे के बाहर निकल जाता था और कहीं पानी रुकता नही था लेकिन अब बरसात कम होने के साथ-साथ बड़े भूमाफियाओं ने नालों पर कब्जा कर वहां प्लाटिंग भी कर दी। लोगों ने मकान भी बना लिए लेकिन पालिका प्रशासन अपनी कुंभकर्णी नींद में सोया हुआ है। कस्बे के सभी बड़े नाले गंदगी व कीचड़ से लबालब भरे हुए हैं।हर वर्ष मानसून पूर्व होने वाली नालों की सफाई पर किसी का ध्यान नहीं है। जनप्रतिनिधि एवं नगरपालिका प्रशासन कुंभकर्णी नींद में सोया हुआ है।