ग्राम पंचायत रामगढ़ की बैठक में बिजली-पानी-सफाई व्यवस्था को लेकर की गई चर्चा
रामगढ़ (अलवर,राजस्थान) रामगढ़ ग्राम पंचायत भवन में सरपंच शकुंतला बलिराम सैनी की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया कस्बे की मुख्य समस्या पानी बिजली सफाई व्यवस्था को लेकर चर्चा की गई बैठक में कई वार्डों के वार्ड पंचों ने भी अपने वादों की कई जन समस्याओं से भी ग्राम पंचायत को अवगत कराया जिस पर ग्राम पंचायत सरपंच शकुंतला बलिराम सैनी ने जल्द ही समस्याओं के समाधान को लेकर संबंधित विभागों के अधिकारियों से फोन पर वार्तालाप कर समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया
सरपंच शकुंतला बलीराम सैनी ने बैठक में आगामी होली त्यौहार को लेकर पानी की बचत करते हुए त्योहार को शांतिपूर्वक भाईचारे से मनाने के लिए भी वार्ड पंचों से वार्तालाप किया कस्बे की जिन नालियों पर जाल नहीं लगे हुए हैं उन सभी खुली नालियों पर जाल लगाने के लिए भी ग्राम पंचायत में प्रस्ताव लिया गया बैठक में ग्राम विकास अधिकारी राकेश श्रीधर शर्मा उपसरपंच गिर्राज प्रसाद वार्ड पंच सेंट्रल शर्मा बलीराम सैनी मांगे लाल जाटव सोहन लाल जाटव निवाज खा गौरव सोनी संजय खंडेलवाल रघुवीर प्रसाद जैन सुनीता चौधरी महेश साहू अजय शेखावत ओम प्रकाश सैनी करण सिंह चौधरी दौलत राम प्रजापत सहित अनेक पंच गण मौजूद थे