कोरोना संक्रमित रोगियों की बढ़ती संख्या को लेकर अशोक गहलोत चिंतित, शाम 7:30 बजे बुलाई मीटिंग हो सकता है बड़ा फैसला

Mar 19, 2021 - 23:27
 1
कोरोना संक्रमित रोगियों की बढ़ती संख्या को लेकर अशोक गहलोत चिंतित, शाम 7:30 बजे बुलाई मीटिंग हो सकता है बड़ा फैसला

जयपुर (राजस्थान) कोविड-19 के पिछले वर्ष हुए भयानक संक्रमण के बाद जहां आज कोरोना वैक्सीन आने के बाद पूरे भारत की जनता को ऐसा लगा कि 1 वर्ष बाद कोरोना महामारी  से मुक्ति मिल ही जाएगी लेकिन पिछले कुछ दिनों से लगातार कोरोना संक्रमित मरीजो  की संख्या बढ़ती जा रही है जो बहुत ही आपत्तिजनक है
इस बात को लेकर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्विटर अकाउंट के माध्यम से देश भर में कोरोना संक्रामण के बढ़ते मामलो  को आपत्ति जताई साथ ही बताया कि कई राज्यों के हालात चिंताजनक है राजस्थान में पिछले 1 महीने में संक्रमण की दर ढाई गुणा बढ़ गई है
गहलोत ने कहा कि कोरोना संक्रामण की बढ़ती हुई लहर के खतरे से हमें प्रदेशवासियों को बचाना है जिसके लिए आज शाम 7:30 बजे एक विशेष मीटिंग की जा रही है जिसके माध्यम से विभिन्न राजनीतिक दलों धर्मगुरुओं सामाजिक संगठनों एक्टिविटीज और विशेषज्ञ डॉक्टरों के साथ विशेष मीटिंग की जाएगी ताकि कोरोना संक्रामण पर काबू पाने के लिए जरूरी कदम उठाए जा सकें 
लॉकडाउन के बाद यह पहला मौका है जब मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कोरोना संक्रामण को लेकर दोबारा धार्मिक गुरु के साथ बैठक करेंगे कोरोना के बढ़ते मामले में राजस्थान की चिंता बढ़ा दी है बीते कई दिनों में लगातार कोरोना संक्रमित मामलों में तेजी आ रही है आगामी दिनों में आ रही होली और सब ए बारात पर्व पर भी ज्यादा भीड़ भाड़ ना छूटे इसके लिए धर्मगुरुओं से अपील करने की बात भी सामने आ रही है
गहलोत का कहना है कि सब याद रखें थोड़ी सी लापरवाही से कोरोनावायरस हुई जंग हम हार सकते हैं इसलिए सभी सावधानी लगातार बरतते रहे
राजस्थान में सब की राय से क्या फैसले किए जाते हैं यह तो मीटिंग के बाद ही तय हो पाएगा सभी पक्षों को एक साथ लेकर और आपसी समन्वय बनाकर कोरोना वायरस से सफलतापूर्वक लड़ा जाए और आगे के लिए सभी के सहयोग से बेहतरीन प्रबंधन करने के लिए बैठक में चर्चा के बाद कुछ बड़े फैसले दिए जा सकते हैं

 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................