स्वायत शासन विभाग ने लिया बड़ा फैसला नवगठित 17 पालिकाए वापस बनी ग्राम पंचायत
जयपुर (राजस्थान) स्वायत शासन विभाग नवगठित 17 नगरपालिका को भंग कर दिया है बताया जा रहा है कि हाईकोर्ट व सुप्रीम कोर्ट की पालना मैं यह आदेश जारी करने पड़े जिसे लेकर नवगठित 17 नगरपालिका ने एक बार फिर से ग्राम पंचायतें बनकर रह जाएंगे सरकार द्वारा 17 नगर निकायों के गठन की अधिसूचना वापस लेने पर नेताओं के अरमान धरे रह गए किसी ने पार्षद की तैयारी की तो किसी ने चेयरमैन की अब सभी सरपंच और पंच रह गए पार्षद और चेयरमैन के दावेदारों की नींद उड़ गई है आज अशोक गहलोत सरकार बजट पेश करेगी यह मुद्दा विधानसभा के बजट सत्र में भी गर्मा सकता है
हम आपको बता दें 19 जून 2020 22 जुलाई और 31 अगस्त 2020 के पालिका संचालन संबंधित नोटिफिकेशन को रद्द कर दिया गया है सुप्रीम कोर्ट के आदेश और गाइडलाइन की पालना के चलते पूर्व भारत के संविधान के अनुच्छेद 243 थे के खंड 2 में वर्णित मानकों के अनुसार यह किया जाना अनिवार्य बताया गया
- अलवर जिले में बानसूर, लक्ष्मणगढ़, रामगढ़
- जयपुर जिले में पाटवा, प्रागपुरा बस्सी,
- दोसा जिले में मंडावरी,
- जोधपुर जिले में भोपालगढ़,
- धौलपुर जिले में सरमथुरा, बसेड़ी
- करौली जिले में सपोटरा
- श्रीगंगानगर जिले में लालगढ़ जाटान
- बारा जिले में अटरू
- कोटा जिले में सुल्तानपुर
- सिरोही जिले में जावाल
- भरतपुर जिले में उज्जैन, सीकरी
- सवाईमाधोपुर जिले में बामनवास