बेखौफ हुए बदमाशों ने बानसूर के मुख्य बाजार में युवक पर की फायरिंग
राजस्थान के अलवर जिले में बदमाश बेखौफ आ रहे नजरह, नहीं दिख रहा पुलिस का भय
युवक के हाथ में सिर में गोली लगने से युवक की हालत गंभीर
अलवर (राजस्थान/ गिर्राज सौलंकी)
बानसूर कस्बे में दो बाइकों पर सवार होकर आए 6 अज्ञात बदमाशों ने हरसोरा रोड पर स्थित है ग्रामीण बैंक के सामने एक युवक पर फायरिंग कर दी
दिनदहाड़े फायरिंग होने से पूरे बाजार में अफरा तफरी मच गई सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची लेकिन तब तक बदमाश फरार हो चुके थे
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दो बाइकों पर सवार होकर आए 6 बदमाशों में से 4 बदमाशों ने पहले युवक के साथ मारपीट की घटना को देखकर मौके पर भीड़ जमा हो गई तो बदमाश फरार हो गए बदमाशों ने हवा में फायरिंग की और वहां से रफूचक्कर हो गए बताया जा रहा है कि बदमाशों व युवक के बीच कोई पुरानी रंजिश चल रही है जिस कारण बदमाशों ने इस घटना को अंजाम दिया हालांकि
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि घटना लगभग दोपहर 1:00 बजे की थी जब बड़ौदा राजस्थान ग्रामीण बैंक के पास वाली गली में 6 बदमाशों ने एक युवक का पीछा किया युवक अपनी जान बचाने के लिए बैंक के सामने एक दुकान में घुस गया जहां बदमाशों ने उसे पकड़कर पहले लात घुसा व डंडों से जमकर पिटाई की और उसके बाद युवक पर फायरिंग कर दी बदमाशों ने एक के बाद एक छह फायरिंग की जिससे पूरे बाजार में अफरा-तफरी मच गई व्यापारियों का आरोप है कि पुलिस को सूचना देने के बाद भी पुलिस गश्ती वाहन भी बड़ी देरी से मौके पर पहुंचा
फायरिंग में माजरा गांव निवासी रावत हरिओम गुर्जर घायल हो गया जिसे बानसूर अस्पताल में उपचार के लिए लाया गया
पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे के फुटेज व पीड़ित की सूचना के अनुसार अंजाम देने वाले 4 बदमाशों की पहचान कर ली गई है जिसमें दो बानसूर थाना क्षेत्र व 2 हरसोरा थाना क्षेत्र के निवासी हैं बाकी आरोपियों की तलाश जारी है घटनास्थल पर पुलिस को खाली कारतूस भी मिला गनीमत यह रही कि फायरिंग के दौरान गोली युवक को छूकर ही निकल गई जिससे कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ