बयाना के बाजारों में चलाया जागरूकता अभियान
बयाना भरतपुर
बयाना 04 जून। बयाना कस्बे के बाजारों में गुरूवार को जागरूकता अभियान चलाकर सभी व्यवसाईयों व बाजारों में आने वाले लोगों को कोरोना महामारी के घातक दुष्प्रभावों की जानकारी देते हुए उससे बचने के लिए मुंह पर मास्क आवश्यक रूप से लगाने, सैनेटाइजर का उपयोग व सोशल डिस्टैंस की पालना करने, भीडभाड से बचने और बहुत ही आवश्यक होने पर घर से बाहर निकलने की सलाह दी गई। यह अभियान कस्बे के नागरिकों व व्यापारिक संगठनों की ओर से चलाया गया और व्यवसाईयों को भी कोरोना निरोधक नियमों की पालना करने की शपथ दिलाते हुए उन्हें भी दुकानों पर मास्क लगाकर बैठने, सेनेटाइजर का उपयोग करने व सोशल डिस्टैंस की पालना करने और मास्क लगाकर नही आने वाले ग्राहकों को किसी भी सामान का विक्रय नही करने की शपथ दिलाई गई और बताया गया कि बयाना में अब तक सर्वाधिक 105 कोरोना पाॅजिटिव मामले सामने आ चुके है। हालांकि मेडीकल विभाग,प्रशासन व पुलिस एवं तमाम कोरोना वाॅरियर्स के रूप में काम करने वाले लोगों के सामुहिक प्रयासों से अब तक 103 मामलों को रिकवर भी किया जा चुका है। अब हमें बयाना कस्बा सहित पूरे क्षेत्र को कोरोना मुक्त कर इसे ग्रीन जोन में लाने के सामुहिक प्रयास करने की आवश्यकता है।
बयाना संवाददाता राजीव झालानी की रिपोर्ट