जागरुकता रैली को विकास अधिकारी ने हरि झंडी दिखा किया रवाना
रामगढ (अलवर,राजस्थान) रामगढ कस्बे में कोरोना महामारी से बचाव के लिए आंगनवाडी कार्यकर्ताओं द्वारा जागरुकता रैली निकाली गई। रैली को विकास अधिकारी प्रेतराज मीठा ने हरि झंडी दिखा रवाना किया। विकास अधिकारी प्रेम राज मीणा ने बताया कि बढ़ती कोरोना महामारी ने देश में विकराल रूप से फैल रही है। इससे बचने के लिए लोगों को सचेत करने के लिए जागरूकता रैली का आयोजन किया गया।
जिसका मुख्य उद्देश्य लोगों को जागरूक कर अधिक से अधिक संख्या में वैक्सीनेशन का टीका लगाने के लिए प्रेरित करना और 18 से 45 वर्ष के लोगों को वैक्सीनेशन टीका लगवाने के लिए अपना रजिस्ट्रेशन कराने के लिए जागरूक करना है और साथ ही बेवजह घर से ना निकलने के लिए जागरूक किया गया। यदि मजबूरी मे निकलना पूछ तो दो गज दूरी मास्क है जरूरी के नारों के साथ रैली निकाली गई। रैली रामगढ तहसील मंच से चलकर मैन बाजार, चौपडा बाजार, सब्जी मंडी होते हुए बनखंडी चौक, बहादुर पुर रोड से होते हुए वापस पंचायत समिति कार्यालय पर समाप्त हुई।