इब्तिदा संस्था द्वारा CHC गोविंदगढ़ में ANM को बाटें गए ऑक्सिमिटर
गोविन्दगढ़ (अलवर, राजस्थान) इब्तिदा संस्था के द्वारा गोविन्दगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर ANM को पल्स ओक्सिमीटर का वितरण संस्था के गोविन्दगढ़ लोकशन कोर्डिनेटर मूलचंद सैनी के द्वारा वरिष्ठ चिकित्सा प्रभारी मंगतुराम चौधरी की उपस्तिथि में किया गया। संस्था के प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर शैलेन्द्र शर्मा ने बताया की इब्तिदा संस्था कोविङ – 19 के संक्रमण की रोकथाम और नियंत्रण हेतू जिला और ब्लॉक प्रशासन के साथ मिलकर कोरोना जागरूकता का कार्य आवश्यक मेडिकल उपकरण और भौतिक संशाधन जुटाने में सहयोग कर रही है! संस्था ब्लॉक स्तर पंचायत स्तर और ग्राम स्तर पर आइसोलेशन सेंटर बनाने और कोरोना जागरूकता का कार्य कर रही है, संस्था द्वारा गोविन्दगढ़ क्षेत्र के 40 गाँवों में ANM को पल्स ओक्सिमीटर और सामुदायिक व्यक्ति (आजीविका सखियाँ) को पल्स ओक्सिमीटर, मास्क सेनेटाईजर का वितरण किया गया जिससे गाँवों में सखियां कोरोना के प्रति लोगों को जागरूक करके कोरोना के संक्रमण को रोकने में मदद करेगी। इस अवसर पर संस्था के प्रमोद बजाला, मूलचंद सैनी, संजय कुमार, सामुदायिक केन्द्र गोविन्दगढ़ के वरिष्ठ चिकित्सा प्रभारी मंगतूराम चौधरी सहित सभी ANM उपस्थित थी।