बच्चों व गर्भवती महिलाओं को नहीं मिल रहा पोषाहार, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता पर लगा आरोप
अलवर जिले के गोविंदगढ़ उपखण्ड क्षेत्र की रामबास ग्राम पंचायत के वार्ड संख्या 5 के निवासी सरकारी योजनाओं के लाभ नहीं मिलने के कारण ग्राम पंचायत रामबास पहुंचे
वार्ड पंच गुरमीत कौर ने बताया कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ता लगभग डेढ़ वर्ष से उनके वहां न तो सर्वे करने के लिए आ रही हैं और ना ही गर्भवती महिलाओं को टीकाकरण करने के लिए आ रही हैं उनके द्वारा पूर्व में भी आंगनवाड़ी सुपरवाइजर पिस्ता देवी को इस बाबत सूचना दी थी लेकिन उच्च अधिकारियों के आदेशों के बाद भी आज तक वहां कोई नहीं पहुंचा है जबकि आज 31 मई को 2:00 बजे तक आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को सर्वे रिपोर्ट आंगनवाड़ी सुपरवाइजर को देनी थी लेकिन जब सर्वे ही नहीं किया गया तो रिपोर्ट किस प्रकार दी जावेगी
वार्ड पंच ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं पर यह भी आरोप लगाया कि उनके द्वारा सर्वे रिपोर्ट घर पर बैठकर ही तैयार कर दी जाती हैं और गर्भवती महिलाओं को मिलने वाले अनाज दाल को भी वह भी घर पर ही बटा हुआ दिखा देती हैं जिससे कि आमजन को सरकार के द्वारा मिलने वाले लाभ नहीं मिल पा रहे हैं और वह उन से वंचित रह रहे हैं
सुपरवाइजर पिस्ता देवी के अनुसार आज दोपहर 2:00 बजे तक आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को सर्वे रिपोर्ट देनी थी और केवल दो ही आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के द्वारा रिपोर्ट दी गई है बाकी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं पर कार्रवाई की जाएगी