आयुष विभाग व चिकित्सा विभाग ने कराया कोरोना पोजेटिव को योगाभ्यास करवाया

संस्था के प्रदेश अध्यक्ष आयुष विभाग में कार्यरत योगाचार्य उमाशंकर शर्मा जो दुनिया मे कोरोना के रोल मॉडल भीलवाड़ा के महात्मा अस्पताल में कार्यरत है ने आज दुनिया के सामने पहला और अनोखा उदाहरण पेश करते हुऐ कोरोना पोजेटिव मरीजो को इम्युनिटी बढ़ाने के लिये योग कराया

May 23, 2020 - 03:40
 0
आयुष विभाग व चिकित्सा विभाग ने कराया कोरोना पोजेटिव को योगाभ्यास करवाया

भीलवाड़ा 

 भीलवाड़ा मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉक्टर राज नंदा एवं प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ अरुण गोड के निर्देशन में कोरोना वायरस के पोजेटिव रोगियों में सकारात्मक वृद्धि व उ आत्मविश्वास में वृद्धि हो इस के चलते आज महात्मा ग़ांधी चिकित्सालय में कोरोना पोजेटिव रोगियों को NPCDCS आयुष योग अनुदेशक उमा शंकर शर्मा द्वारा योग अभ्यास करवाया गया। जिस में हास्य योग क्लेपिंग थैरेपी का भी अभ्यास करवाया गया। 


राजस्थान योगा स्पोर्ट्स के प्रदेश महा सचिव लक्ष्मण सिंह राठौड़ ने बताया कि आज हमारी संस्था के  प्रदेश अध्यक्ष  आयुष विभाग में कार्यरत योगाचार्य उमाशंकर शर्मा  जो दुनिया मे  कोरोना के रोल मॉडल  भीलवाड़ा के महात्मा  अस्पताल में कार्यरत है ने  आज दुनिया के सामने पहला और  अनोखा  उदाहरण पेश करते हुऐ कोरोना पोजेटिव मरीजो को इम्युनिटी बढ़ाने के लिये योग  कराया ,ये अपने आप मे अनोखा प्रयोग ओर ये मेवाड़ की धारा पर ही सम्भव हो सकता है,आज योगाचार्य ने पुनः एक बार भीलवाड़ा का मान पूरे विश्व मे गौरवान्वित किया है 

राजकुमार गोयल की रिपोर्ट

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow