लूट के तीन आराेपियाे काे बहतूकला पुलिस ने किया गिरफ्तार
कठूमर (अलवर, राजस्थान/ जीतेन्द्र जैन) बहतूकला पुलिस ने बड़ी कार्यवाई करते हुए लूट के तीन आरोपियाे काे गिरफ्तार किया है। वही पुलिस ने मोटरसाइकिल, मोबाइल व पर्स की लूट के तीन आरोपियों को उप कारागारगृह डीग से दस्तयाब किया गया । थानाधिकारी हनुमान सहाय ने बताया की सेलमपुर निवासी परिवादी झझ्झीराम पुत्र दीपचंद सैनी ने 31 अक्टूम्बर काे रिपाेर्ट कराई की मे जयपुर विधुत वितरण निगम लिमिटेड लक्ष्मणगढ (अलवर) मे एफआरटी टीम कार्यरत हू। मे अपनी ड्यूटी करने गांव आ रहा ताे रास्ते मे भूत का वास खुण्डियाणा के पास मे तीन लाेगाे ने मुझे मारा पीटा और हाथ पैर बाधकर खेत मे पटक दिया। और उनके पास कट्टा पिस्ताैल भी थी।और मुझे मारने की धमकी भी दी और मेरी बाईक स्पेलण्डर प्लस ब्लैक कलर सिल्बर पट्टी
जिसके नंबर आरजे 02- 8546 व पर्स, माेबाईल लेकर फरार हाे गए।
मामले का अनुसंधान बनवारी एएसआई द्वारा किया। घटना मे गठित टीम द्वारा डीग उपकारागृह से आराेपी धीरज पुत्र शिवसिह गूर्जर उम्र 23 साल व याेगेश पुत्र लखन सिह गूर्जर उम्र 20 साल व मुनेश उर्फ चिन्नर पुत्र लेखराज गूर्जर उम्र 20 साल निवासी खखावली थाना नगर (भरतपुर) गिरफ्तार कर लिया है। आराेपी के कब्जे से थाना नगर भरतपुर मे लूट कर ले गए माेटरसाईकिल काे थाना नगर पर 102 आईपीसी जब्त की गई है। जिसमे लूट का शेष माल माेबाईल व कागजात बरामद किया जाना है