बिजली बिलों में राहत की मांग को लेकर अधीक्षण अभियंता को सौपा ज्ञापन
मकराना (नागौर, राजस्थान/ मोहम्मद शहजाद) मकराना डिस्कॉम अधिशाषी अभियंता कार्यालय में खंड के अधिकारियों की एक बैठक नागौर अधीक्षण अभियंता आरबी सिंह ने गुरूवार को ली। इस बैठक में उन्होंने डिस्कॉम के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि जनता की समस्याएं सुनकर उनका तीव्र गति से समाधान करें। बैठक के बाद विभाग द्वारा जनसुनवाई शिविर आयोजित हुआ जिसमें शहर सहित ग्रामीण से काफी संख्या में उपभोक्ताओं ने भाग लेकर डिस्कॉम अधिकारियों को विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया। इसी दौरान नगर परिषद मकराना के वार्ड संख्या 21 के पार्षद मोहम्मद आदिल चौहान के नेतृत्व में अधीक्षण अभियंता आरबी सिंह को एक ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में अवगत करवाया कि मकराना में पिछले काफी समय से लोगों का काम धंधा नहीं चल रहा है। ऐसे में डिस्कॉम द्वारा स्मार्ट मीटर लगाने के कारण बिलों की राशि अधिक आ रही है। इसलिए उन्होंने बिलों में राहत करने की मांग करते हुए कहा कि उपभोक्ताओं को किस्तों की सुविधा दी जाए, ताकि उपभोक्ता अपनी राशि को जमा करा पाए। हालांकि उन्होंने अधिशाषी अभियंता व सहायक अभियंता से भी उक्त मामले को लेकर वार्ता की है, लेकिन उन्होंने किस्तें नहीं करने की बात कही है। इसके अलावा उन्होंने कहां की सेटलमेंट के लिए भी डिस्कॉम के अधिकारी इधर से उधर केवल चक्कर लगवा रहे हैं, जिससे डिस्कॉम के उपभोक्ताओं को काफी परेशानी हो रही है। इस दौरान मकराना शहर व ग्रामीण के कई उपभोक्ता मौजूद रहे।