खरसनकी में आयोजित हुआ प्रशासन गांवो के संग अभियान शिविर
गोविन्दगढ़ (अलवर,राजस्थान/ अमित खेडापति) प्रशासन गांव के संग शिविर अभियान में उपखंड क्षेत्र गोविंदगढ़ की ग्राम पंचायत खरसनकी में लगाया गया राजस्थान सरकार का महत्वकांक्षी अभियान प्रशासन गांव के संग आमजन को गांव में लाभ प्रदान कर रहा है शिविर में मौके पर ग्रामवासियों को ग्राम पंचायत खरसन की 50 पट्टो का वितरण उपखंड अधिकारी हेमराज गुर्जर एवं प्रधान रसमन गोपाल चौधरी व सरपंच बरकती के द्वारा किए गए शिविर में150 जॉब कार्ड जारी करने के साथ ही शिविर में जन्म -मृत्यु के 13 प्रमाण पत्र जारी किए गए राजस्व विभाग ने 174 शुद्धिकरण नामांतरण 225 बंटवारे के 20 मामले शिविर में निपटाए परिवहन विभाग के द्वारा 30 आवेदन पास बनाए गए श्रम विभाग के द्वारा ही 70 ई श्रम कार्ड शिविर में मौके पर ही बनाए गए, विद्युत विभाग ने शिविर में दो ट्रांसफार्मर बदले, साथ ही मौके पर मौजूद जल संसाधन विभाग के द्वारा लोगो द्वारा लाए गए पानी के सैम्पलों में फ्लोराइड की मात्रा, हार्डनेस और नाइट्रेट आदि की जांच की गई,
वहीं सामाजिक न्याय विभाग ने वृद्धजन सम्मान पेंशन योजना में 10 एवं एकल नारी पेंशन में 2 आवेदनो को जारी किया गया, स्वास्थ्य विभाग में 32 लोगों का टीकाकरण किया गया एवं 268 लोगों की स्वास्थ्य जांच की गई और उन्हें शिविर में निशुल्क दवाइयां वितरण की गई आयुर्वेद विभाग में 110 रोगियों को औषधि दी गई, ई मित्र संचालकों के द्वारा साथ जन आधार कार्ड मौके पर बनाए गए और 28 जन आधार कार्ड को अपडेट किया गया इसके साथ ही प्रशासन गांव के संग शिविर का लाभ आमजन को पहुंचाया गया।
शिविर में उपखंड अधिकारी हेमराज गुर्जर, प्रधान रसमन गोपाल चौधरी, सरपंच बरकती अतिरिक्त विकास अधिकारी किशन लाल मीणा , ग्राम विकास अधिकारी शिव शंकर चौधरी सहित अन्य 22 विभाग के अधिकारी मौजूद रहे