कोरोना जागरूकता अभियान किया तेज

Jun 27, 2020 - 00:47
 0
कोरोना जागरूकता अभियान किया तेज

बयाना,भरतपुर 
बयाना 26 जून। बयाना कस्बा सहित ग्रामीण क्षेत्रों में भी अब मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की पहल के बाद आमजन को कोरोना संक्रमण व उससे बचाव के उपायों को लेकर जागरूक करने के लिए जागरूकता अभियान तेज किया गया है। उपखंड अधिकारी सुनील आर्य के अनुसार अभियान को गति देने के लिए कस्बा सहित ग्रामीण क्षेत्रों में भी जगह जगह पोस्टर बैनर लगवाए गए है। इसके अलावा पैम्पलेट बंटवाए जा रहे है। इस अभियान को सफल बनाने के लिए पंचायती राज विभाग, शिक्षा विभाग, मेडीकल, आंगनबाडी व पुलिस एवं कृषि विभाग सहित सभी विभागो के अधिकारीयों कर्मचारीयों, विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओं व संगठनों से जुडे लोगों से भी सहयोग का आव्हान किया गया है। यहां के रेलवे स्टेशन व बस स्टैंड सहित प्रमुख स्थानो पर भी कोरोना जागरूकता संबंधी बडे बैनर व पोस्टर लगवाए गए है। गुरूवार को रेलवे स्टेशन पर पोस्टर पैम्पलेट व बैनर आदि लगाकर तथा उद्घोषणा के माध्यम से रेल यात्रीयों को कोरोना संक्रमण व उससे बचाव के उपायों से अवगत कराते हुए जागरूक किया गया। 

  • बयाना संवाददाता राजीव झालानी

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow