बिजली चोरी के 50 मामले पकडे, 10 लाख जुर्माना, विजिलैंस की 8 टीमों ने की कार्यवाही
बयाना,भरतपुर
बयाना 26 जून। बयाना कस्बा सहित ग्रामीण क्षेत्रों में भी शुक्रवार को विधुत सतर्कता दल की 8 टीमों की ओर से योजनाबद्ध तरीके से अलग अलग स्थानों पर छापामार कार्रवाही कर बिजली चोरी के 50 मामले पकडे। जिनकी वीसीआर भरकर निगम की ओर से 10 लाख रूप्ए का जुर्माना किया गया है। जिले भर में बिजली चोरी व छीजत की रोकथाम के लिए अधीक्षण अभियंता आरके मीणा के निर्देशन में चलाए जा रहे धरपकड अभियान के तहत शुक्रवार को तडके सुबह 4 बजे से 6 बजे के बीच यह कार्रवाही तब की गई।जब लोग अपने घरों में बेपरवाह होकर कूलर की ठडी हवा में गहरी नींद सोए हुए थे। बिजली चोरी करने वाले लोगों को जब इस कार्रवाही का पता लगा तो भगदड मच गई। कई लोगों ने आनन फानन में अपने जम्फरों को हटाने की कोशिश की लेकिन ऐसे लोग सतर्कता दल की नजर से नही बच सके थे। अधिशाषी अभियंता अजयचैधरी के अनुसार बिजली चोरी व छीजत पर नियंत्रण से निगम के इमानदार व बिल भरने वाले लोगों को नियमित विधुत आपूर्ती व अन्य राहत मिल सकेगी। इसके अलावा कटे पडे कनैक्शनों और उनके उपभोक्ताओं की भी भौतिक जांच कराई जाएगी। सहायक अभियंता विवेक शर्मा के अनुुसार इस दिन बयाना कस्बा सहित गांव कटारियापुरा, मांगरैन निठारी, भोगीपुरा, झिरका, झामरी, शेखपुर, नगला कुरवारिया, खेडली गडासिया, गुर्धानदी, आदि गांवों में भी छापामार कार्रवाही की गई। इन 8 टीमों मे सहायक अभियंता मदनमोहन भंडारी, विवेक शर्मा,राजीव गुप्ता, मयूरध्वज शर्मा, आरपी चैधरी, हरीओम चंसौरिया, धर्मवीरसिंह, फतेहसिंह, नितिन डागुर, सुखवीरसिंह व उनकी टीमें भी शामिल रहीं।
- बयाना संवाददाता राजीव झालानी की रिपोर्ट