राम कथा के समापन पर भाव-विभोर हुए बाल मुरारी बापू विष्णुदास महाराज
महवा (दौसा, राजस्थान/ अवधेश कुमार) महुआ उपखंड मुख्यालय के पुरानी तहसील रोड स्थित अग्रवाल धर्मशाला में चल रही शबाल मुरारी बापू भक्त मंडल एवं ग्राम वासियों के सहयोग से आयोजित रामकथा में अंतरराष्ट्रीय संत परम् पूज्य बाल मुरारी बापू विष्णुदास महाराज ने कथा के समापन पर गुरुवार को अपने मुखारविन्द से संगीत मय राम कथा में भगवान सुग्रीव मैत्री, हनुमान मिलन, बाली वध,किष्किंधा में लछमण द्वारा सुग्रीव को राज तिलक एव अंगद को युवराज बनाया हनुमानजी का लंका में हनुमान जी द्वारा लंका को जलाना सीता का पता लगाना लंका पर आक्रमण करके रावण को मारकर विभीषण के साथ सीता जी को साथ लेकर अयोध्या आगमन कथा के समापन पर भगवान राम के राज्य अभिषेक की जीवंत झांकी सजाई गई जो भक्तों में आकर्षक रही इस अवसर पर बाल मुरारी भक्त मण्डल अध्यक्ष विष्णु सामरिया किशोर टूडीयाना, जगदीश प्रसाद सामरिया, विजय सिंह, जगदीश दुसाद, रवि भनकपुरा, महेश माठा, देव प्रकाश माणक, मान सिंह गुर्जर,हनुमान सिंह,सतीश गीजगढ़ा शिवकुमार शर्मा अमरीश लोहे वाले रामेश्वर पंडित प्रहलाद गोयल केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्रालय के जीव जंतु कल्याण बोर्ड प्रतिनिधि गो पुत्र अवधेश अवस्थी बीना बंसल सुधा माणक,ललिता ताम्बी सहित हजारों धर्म प्रेमी महिला पुरुष मौजूद रहे,
मंच संचालन राजेंद्र मिश्रा ने किया सायंकाल 5 बजे महाआरतीके साथ ही अग्रवाल सेवा सदन में हवन हुआ इसी के साथ ही कथा का समापन हुआ, इस अवसर पर संत बाल मुरारी बापू परम पूज्य विष्णु दास महाराज ने सभी भक्तों को रामकथा के सफल आयोजन पर आशीर्वाद दिया इस अवसर पर अग्रवाल सेवा सदन में हजारों की संख्या में महिला पुरुष थे कथा के समाप्ति पर प्रसादी वितरण की गई