सब्जी मंडी के पीछे जोहड़ का होगा कायाकल्प, आवारा पशुओं को रोकने के लिए होगी तारबंदी
खैरथल (अलवर, राजस्थान/ हीरालाल भूरानी) कस्बे के रेल फाटक के समीप सब्जी मंडी के पीछे जोहड़ का शीध्र ही कायाकल्प किया जाएगा। रेल अधिकारियों व नगरपालिका प्रशासन ने बुधवार को फैली गंदगी व नाले की सफाई का निरीक्षण किया गया।रेल फाटक व इंजीनियरिंग प्वाइंट स्कूल के पास रेल पथ के नीचे से निकलने वाले नाले को सही कराने के लिए मौका निरीक्षण किया गया।
रेलवे के सिविल इंजीनियर तेजपाल प्रजापत ने बताया कि सब्जी मंडी के पीछे नगरपालिका प्रशासन के माध्यम से जमीन की पैमाईश कराते हुए रेल फाटक से दूसरे प्लेटफार्म तक पैदल पथ बनाए जाने के लिए प्रस्ताव भेजा जा रहा है। जिसके लिए नगरपालिका की ओर से दोनों ओर सौंदर्यीकरण किए जाने की बात हुई है। मीणा ने बताया सब्जी मंडी के पीछे आवारा पशुओं की रोकथाम के लिए तारबंदी का काम भी आरंभ कराया जाएगा। निरीक्षण मौके पर रेलवे के सिविल इंजीनियर अलवर तेजपाल मीणा, विक्रम हुसैन सहित नगरपालिका के कनिष्ठ अभियंता मोतीलाल वर्मा भी मौजूद रहे।