झुंझुनू में बैंक ऑफ बड़ौदा ने मनाया 114वां स्थापना दिवस
झुंझुनू (राजस्थान/ अरुण मुंड) झुंझुनू के बैंक ऑफ बड़ौदा के क्षेत्रीय कार्यालय झुंझुनूं द्वारा बैंक के 114वें स्थापना दिवस समारोह का आयोजन सर सयाजीराव गायकवाड़-III (बैंक के संस्थापक) का द्वीप प्रज्जवलन कर किया गया । इस अवसर पर क्षेत्रीय प्रमुख श्री बी. एल. सुंडा, उप क्षेत्रीय प्रमुख श्री एस. एम. टेलर, बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय प्रमुख श्री योगेश कुमार शर्मा, उपक्षेत्रीय प्रमुख श्री नरेंद्र सिंह शेखावत, गांधी चौक शाखा के वरिष्ठ ग्राहक श्री झाबरमल जी, बैंक ऑफ बड़ौदा की झुंझुनू स्थित शाखाओं के शाखा प्रमुख, क्षेत्रीय कार्यालय के अधिकारीगण रौनक गोदारा, सौरभ राव, राकेश कुमावत, महेंद्र सिंह, सुशील मान, पवन कड़वासरा, ललित बीजारनिया एवं समस्त स्टाफ सदस्य उपस्थित थे ।
कार्यक्रम को प्रारम्भ करते हुए क्षेत्रीय प्रमुख श्री सुंडा द्वारा सभी शाखा प्रमुखों एवं स्टाफ सदस्यों को बैंक के 114 वर्षों के सफर से अवगत कराया एवं सभी को शुभकामनाएं दी तथा बैंक में विभिन्न प्रकार की चल रही योजनाओं एवं सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं जैसे पीएमएमवाई, पीएम स्वनिधि आदि योजनाओं के बारे मे विशेष जानकारी एवं सभी स्टाफ सदस्यों को इन योजनाओं को अधिक से अधिक लोगों तक पहुँचने हेतु प्रोत्साहित किया गया । तथा सभी किसान भाइयों के विकास एवं उनको कृषि, पशुपालन आदि कार्यो मे सहयोग हेतु किसान क्रेडिट कार्ड, पशुपालन हेतु सरल तरीके एवं समय पर ऋण उपलब्ध कराने हेतु प्रोत्साहित किया ।
इसी के अंतर्गत उपक्षेत्रीय प्रमुख श्री एसएम. टेलर द्वारा घोषणा की गई की क्षेत्रीय कार्यालय द्वारा इस अवसर पर 114 वृक्ष लागाए जाएंगे। क्षेत्रीय प्रमुख श्री सुंडा द्वारा सभी योजनाओं को लोगों तक पहुँचाने एवं क्षेत्रीय कार्यालय झुंझुनूं के अंतर्गत आने वाले दोनों जिलों मे शाखाओं के माध्यम से बैंक की सभी योजनाओं को लागू करने, एवं इन दोनों जिलों (झुंझुनू एवं चुरू) के विकास मे भागीदारी हेतु आश्वस्त किया गया। कार्यक्रम के समापन पर उप क्षेत्रीय प्रमुख श्री टेलर द्वारा सभी का धन्यवाद किया गया एवं क्षेत्र के विकास हेतु बैंक द्वारा समय समय पर चलाई जाने वाली योजनाओं को उचित तरीके से लागू करने हेतु आश्वत किया ।