सकारात्मक विचारों से दिला रहे हैं कोरोना से लड़ने की हिम्मत
अलवर (राजस्थान/ महावीर सैन) कोरोना के इस दौर में मरीज और उनके परिजन मानसिक रूप से सबसे ज्यादा संघर्ष कर रहे हैं। उनके मन में आ रहे नकारात्मक विचारों से यह मरीज अंदर से टूट रहे हैं। ऐसे में पुष्पराज शर्मा जो कि एक नर्स एवं नर्सिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष पद पर होने के नाते वह इंसानियत के नाते हर इंसान की बढ़-चढ़कर मदद ही नहीं बल्कि उनकी सोच को सकारात्मक कर सभी को घर रहकर कोरोना से सुरक्षित करने की भरपूर कोशिश कर रहे हैं। मरीज ही नहीं उनके परिवार के लोगों को सकारात्मक विचारों के माध्यम से कोरोना से लड़ने की हिम्मत दे रहे हैं। अलवर जिले के पुष्पराज शर्मा नर्स होने के साथ एक सामाजिक कार्यकर्ता के रूप मे अपनी जिम्मेदारी निभा रहे है। आज के समय मे जहाँ लोग इस बिमारी से झुज रहे है। लोगो को हॉस्पिटल मे लुटा जा रहा है वहा एक उम्मीद की किरण बनकर पुष्पराज शर्मा हर किसी की मदद के लिए सामने आ रहे है। जो लोग मानसिक अवसाद का शिकार हो रहे हैं और मन में हार मान रहे हैं ऐसे में अगर इन लोगों को चंद मिनट भी खुशी देखकर सकारात्मक किया जा सके तो इससे बड़ी कोई बात नहीं होगी। इन लोगों को पुष्पराज द्वारा मोटिवेशन व सकारात्मक तरीके से और हॉस्पिटल में भरपूर मदद करके सही सलाह से इस कोरोना काल चुनोती से बाहर निकालने की कोशिस कर रहे है। क्योकि इस विकट समय मे सकारात्मक ऊर्जा से बड़ी कोई जीवनदायिनी औषधी और कोई नहीं हो सकती। गतवर्ष भी कोरोना काल में शर्मा ने अपनी जिम्मेदारी निभाई।