सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रो की दयनीय हालत देख भडके एस.डी.एम
पहाड़ी (भरतपुर,राजस्थान/ उदयसिंह) एसडीएम ने शुक्रवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण किया। जहॉ गन्दगी के आलम को देखकर कर्मचारियो पर भडक उठे। एसडीएम संजय गोयल, नायव तहसीलदार रमेश चंद वर्मा, विकास अधिकारी देशवीर सिह स्वास्थ्य केन्द्र पर कोविड संक्रमण के मरीजो के लिए जच्चा बार्ड को आईसोलेशन बार्ड मे तबदील करने के लिए जायजा लेने पहुचे। जहॉ भवन में गन्दे पर्दो , बंद पंखो व खाली कार्टूनों से गंदगी को देखकर सफाई कर्मचारियो मे डाटफाटकर लगाई। तत्काल सफाई व्यवस्था दुरूस्त करने के निर्देश दिऐ। विकास अधिकारी ने ग्राम पंचायत को निर्देश देकर सफाईकर्मीयो को बुलवाकर सफाई व्यवस्था मे जुटा दिया।
इस मोके परएक एएनएम सी. सेलिन, एक कर्मचारी उपस्थित मिला, चिकित्सालय मे कोई भीआयुष चिकित्सक अनील गुप्ता उपस्थित मिला। चिकित्सा प्रभारी राजकार्य से बाहर जाना बताया गया हेै। एसडीएम संजय गोयल ने बताया है वार्ड की बीस बैड का बनाया जावेगा जिसमे दस बेडो को व्यवस्थित कर दिया गय हैै।भाभाशाहो ने आठ ऑक्सीजन सलेण्ड र उपलब्ध करा दिए है। तीन रेगूलेटर भरतपुर से सेक्शन कराए गए तो पांच खरीद कर लिए गए है। शेष नऐ बेड की खरीद की जा रही है।जो एकदो दिन में उपलब्ध हो जावेगे। आमजन का कहना है चिकित्सालय मे चिकित्सको का अभाव बना हुआ है।