यूनाइटेड फॉर्म ऑफ बैंक यूनियन के बैनर तले बैंककर्मियों ने किया आंदोलन
सिरोही (राजस्थान/ रमेश सुथार) सिरोही शहर व सम्पूर्ण जिले में राष्ट्र व्यापी दो दिवसीय बैंक हड़ताल के आव्हान पर किया प्रदर्शन यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन के बैनर तले दो दिवसीय राष्ट्रव्यापी हड़ताल के तहत सिरोही शहर के बैंक कर्मियों ने प्रदर्शन करके हड़ताल की ।वरिष्ठ कर्मचारी नेता गोपाल सिंह राव ने बताया कि केन्द्र सरकार निजी करण के लिए बैंकिंग कानून बिल 2021 संसद में पेश कर रही है । जिसका देश भर में पूरजोर विरोध है ।इस बिल में बैंकिंग कंपनी एक्ट 1970 व 1980 में संशोधन करने का प्रावधान है ।वही बैंकिंग रेगुलेशन एक्ट 1949 में भी कुछ बदलाव किया जाना है । सरकार का मकसद बैंकों का निजीकरण करना है ।निजीकरण करने के लिए ही सरकार संसद में बिल लाना चाह रही है । जिसके विरोध में देशभर में 10 लाख बैंक कर्मी दो दिवसीय हड़ताल पर उतरे हैं । सिरोही में भी बैंक कर्मी दो दिवसीय हड़ताल कर रहे है ।बैंक कर्मियों ने आज केंद्र सरकार के निजीकरण के विरुद्ध जोरदार नारेबाजी व प्रदर्शन किया ।जोरदार प्रदर्शन कार्यक्रम मे सिरोही शहर की सरकारी बैंकों के सभी कर्मचारियों ने हिस्सा लिया ।राव ने बताया कि प्रदर्शन में बैंक ऑफ इंडिया के दिनेश कुमार माली , कानाराम गहलोत ,मुकेश कुमार, स्टेट बैंक के नवीन माली, सवाराम मीना, हेमचंद्र, पीएनबी के सुरेश मीणा ,मीठा राम ,प्रवीण कुमार, सुनील कुमार, बैंक ऑफ बड़ौदा के भूपेंद्र माली ,प्रवीण कुमार ,सेंट्रल बैंक से नरेश माली, केतन माली, यूनियन बैंक से अरुण माली, अशोक , अवधेश आदि बैंक कर्मी उपस्थित रहे।