रामगढ में सरकारी कार्यालयों पर नो मास्क नो एंट्री के लगवाए बैनर
अलवर,राजस्थान
रामगढ :- नव गठित नगरपालिका रामगढ के अधिशाषी अधिकारी रामकिशोर गोयल द्वारा रामगढ के सभी सरकारी कार्यालयों पर लगवाए गए बैनरों का पहले ही दिन दिखने लगा असर।सरकारी कार्यालय में अंदर जाने से पहले लोग सोशियल डिस्टेंसिग के साथ मास्क लगाकर ही प्रवेश करते दिखाई दिए। तहसील कोर्ट में जो किसान और फरियादी अभी तक बिना मास्क बेधडक दाखिल हो जाते थे आज बैनर देखकर ही मास्क और सोशियल डिस्टेंसिग की पालना करते नजर आए।इसी तरह एसडीएम कार्यालय और पंचायत समीति में भी लगवाए बैनरों का सकारत्मक असर दिखाई दिया।
नव गठित नगर पालिका के अधिशाषी अधिकारी रामकिशोर गोयल ने बताया कि कोरोना महामारी के बढते प्रकोप से बचाव के लिए राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे नो मास्क नो एंट्री अभियान के अंतर्गत सभी सरकारी कार्यालयों पर बैनर लगवाए ग्ए हैं अभी लाउडस्पीकर द्वारा क्षेत्र में मुनादी करवा लोगों को जागरुक किया जाएगा।