जूड़ो में बरई ने जीती चेम्पियनशिप, गुरुकुल नदबई रहा उपविजेता
डीग (भरतपुर,राजस्थान/ पदम जैन) ड़ीग कस्बे के डीएल गुप्ता राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय पुरानी डीग में अंडर 65 वी खेलकूद प्रतियोगिता में जुडो की चैंपियनशिप भूखंड के बरई स्कूल की टीम ने जीती है जबकि गुरुकुल नदबई की टीम उप विजेता रही ।चार दिवसीय प्रतियोगिता के समापन समारोह में बुधवार को मुख्य अतिथि पार्षद गजानंद पचौरी और कर्यक्रम के पार्षद राहुल लवानिया ने विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया।
प्रतियोगिता के संयोजक प्रधानाध्यापक विनोद शर्मा ने बताया है कि जूडो प्रतियोगिता के छात्र वर्ग में राजकीय विद्यालय बरई ने चैंपियनशिप जीती है। वही गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल नदबई द्वितीय स्थान पर रहा । छात्रा वर्ग 44 किलोग्राम में गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल नदबई की शीतल हीगौली प्रथम, पूजा लुधवाड़ा द्वितीय,बरताई के बाल विकास स्कूल की सोनम ने 44 प्लस में प्रथम,वर्षा फौजदार द्वितीय ,23 किलोग्राम में लुधवाडा की कल्पना प्रथम,27 किलो ग्राम में राधा बरई प्रथम,32 किलोग्राम में नैना परमदरा प्रथम, 36 किलो वर्ग में पवित्रा प्रथम अमीषा बरई द्वितीय रही। जूड़ो कोच प्रेमसिंह गुर्जर ने बताया कि छात्र वर्ग जूडो 25 किलोग्राम में शक्तिमान प्रथम,35 किलोग्राम में अमान खान प्रथम,44 किलोग्राम भार में नदबई गुरुकुल स्कूल के दिग्विजयसिंह ने प्रथम, और विश्वेन्द्र सिंह ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। कब्बडी प्रतियोगिता छात्र वर्ग में न्यू आदर्श स्कूल अऊ प्रथम, महात्मा गांधी स्कूल डीग द्वितीय, छात्रा वर्ग में पुराना बस स्टैंड डीग प्रथम,इटखेड़ा बयाना द्वितीय रही। इस दौरान कलुआ , दीवान सिंह, शरीफ खान, सुषुमा शर्मा, दशरथ सिंह,आदि लोग मौजूद थे।