अवारा सुअरो व गायो की रोकथाम की मांग, एसडीएम को सौपा ज्ञापन
पहाड़ी (भरतपुर,राजस्थान/ भगवानदास) आवारा जानवर (सुअर) से किसान व आमजन परेशान है जिसको लेकर क्षेत्र के लोगो ने बुधवार को उपखण्डाधिकारी को ज्ञापन सौपकर समाधान की मांग की है।
पत्र मे बताया गया है कि कस्बा पहाड़ी व उसके आसपास केक्षेत्रो मे हरीजनो के पालतू सुअरअवारा विचरण करते रहते है।जिससे आमजन परेशान है। अवारा सुअर मोहल्लो में घर मे घुसकर पानी आदि सामानो को दूषित कर जाते है। गली मोहल्लो में धरो के आगे शोच आदि करके गंदी फैला रहे है। जिससे बीमारी होने का आदेशा है। उधर आवारा सुअर, गाय किसाने के खडी फसल मे घुसकर उजाड कर रहे है। यदि इस सम्बध में शिकायत की जाती है तो कोई मालिक बनने का तैयार नही है। अवारा गांयो को गौशाला, पालतू सुअरो को रोकने के लिए हरिजनो को पांबद करने की मांग की है। इस मौके पर दोलत सिह, ताहिर हुसेन शकूर खॉ महाराज सिहसहित आसपास के गांवो सेकडो लोग मोजूद थे