स्थानीय निकायों के कर्मचारियों को मिलेगा राजस्थान स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ
नगरपालिका कर्मचारी फैडरेशन कर रहा था मांग
भीलवाड़ा:- राजस्थान में स्थानीय निकायों नगर परिषद, नगर निगम, नगरपालिकाओं में कार्य कर रहे हजारों कर्मचारियों के लिए खुशखबर है। राजस्थान नगरपालिका कर्मचारी फैडरेशन की लंबे समय से चली आ रही मांग को स्वीकार करते हुए राज्य सरकार ने स्थानीय निकायों के कर्मचारियों को राजस्थान स्वास्थ्य बीमा योजना से जोड़ने की घोषणा कर दी है। फैडरेशन के प्रदेश संगठन मंत्री श्री हरनारायण माली ने बताया कि सरकार के इस निर्णय से नगर परिषद, नगरपालिका व नगर निगमों में कार्यरत कर्मचारियों को चिकित्सालयों में भर्ती होने पर पांच लाख रूपए तक का कैशलेस उपचार की सुविधा मिलेगी। इस संबंध में स्थानीय निकाय विभाग के निदेशक दीपक नंदी ने राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग के निदेशक को सूचना भी भेज दी है। इसमें बताया गया है कि इन निकायों का प्रशासनिक विभाग स्वायत शासन विभाग है। ऐसे में प्रशासनिक विभाग की स्वीकृति प्रदान की जाती है। इस स्वीकृति के प्रस्ताव का सक्षम स्तर से अनुमोदन भी प्राप्त हो चुका है। प्रदेश संगठन मंत्री माली ने बताया कि सरकार के इस निर्णय से स्थानीय निकायों के कर्मचारियों को गंभीर रोगों से पीड़ित होने पर बेहतर उपचार की कैशलेस सुविधा मिल सकेगी।