बादलों की गड़गड़ाहट के साथ हुई मूसलाधार बारिश, आकाशीय बिजली बनी बैरन, दो की मौत
खेत पर काम करने से किसान व नाले में बहने से किशोर की मौत
भीलवाड़ा (राजस्थान/बृजेश शर्मा) भीलवाड़ा शहर वासियों सहित समस्त भीलवाड़ा जिले वासी विगत एक सप्ताह से बारिश की आस लगाए बैठे थे, जिनकी हसरते बुधवार दोपहर बाद पूरी हुई विगत दो दिनों से गर्मी व उमस से शहर वासियों का हाल बदहाल था लेकिन बुधवार को दोपहर बाद तेज गर्मी के साथ ही मौसम बदला व घनघोर घटा के साथ बारिश का दौर शुरू हुआ जो रूक रुक कर देर शाम तक जारी रहा इस दरमियान बादलों की तेज गर्जना व आकाशीय बिजली की गड़गड़ाहट से मूसलाधार बारिश शुरू हुई जिससे से सड़के जलमग्न हो गई नाले उफ़न पड़े,
बिजली की गड़गड़ाहट व बादलों की गर्जना से हर शख्स की रूह कांप उठी
तेज बरसात के साथ नयाखेड़ा गांव के एक किसान की बिजली गिरने से मौत हो गई, जबकि उसकी पत्नी की हालत बिगड़ गई। वही शहर में सरस्वती सर्किल स्थित नाले में 13 वर्षीय बालक की नाले में गिरने व बहने से मौत हो गई। चंद्रशेखर आजाद नगर में जैन मंदिर के गुंबद पर बैठे कबूतर पर बिजली गिरने से गुंबद क्षतिग्रस्त हो गया व कबूतर की मौत हो गई। जिला कलेक्ट्रेट में टीनशेड गिर गया, वही न्यू बापूनगर स्थित महादेवी पार्क के पास किशन रामचंदानी के मकान पर व पास ही स्थित एक नीम के पेड़ पर बिजली गिरी, लेकिन कोई जन हानि नही हुई इस वीभत्स बारिश तेज गड़गड़ाहट व तेज गर्जना ने लोगो की रूह कंपा दी जिससे लोग घरों में दुबकने को मजबूर हो गए,,
बारिश से सड़के सुनसान व खामोश हो गया शहर
वहीं दूसरी और मानसून की दस्तक को लेकर किसानों में खुशी की लहर देखने को मिली। बारिश के दौरान चली तेज हवाओं के कारण बिजली निगम ने बिजली आपूर्ति बंद कर दी। इसके चलते शहर की जवाहर नगर, शास्त्रीनगर, बापूनगर, गांधीनगर, आजाद नगर सहित कई कॉलोनियों के बाशिंदों को परेशानी का सामना करना पड़ा। करीब 5 घण्टे से बिजली आपूर्ति ठप्प पड़ी हुई है ।