बयाना में अब कोविड वैक्सीन की बूस्टर डोज लगाना शुरू
बयाना (भरतपुर, राजस्थान/ राजीव झालानी)। कोविड महामारी के नए मामले सामने आने के बाद व कोविड की तीसरी लहर की आशंका के चलते बयाना में प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग विशेष अलर्ट मोड पर आ गया है और इससे निपटने के लिए अभी से विशेष तैयारियां व अन्य प्रयास शुरू किए गए है। उपखंड अधिकारी विनीता स्वामी ने बताया कि बयाना के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र व ग्रामीण क्षेत्रों के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर अब कोविड की तीसरी व बूस्टर डोज लगाने का काम भी शुरू किया गया है। उन्होंने कोविड वैक्सीन की दोनों डोज लगवा चुके सभी सीनीयर सिटिजन्स से अपनी व अपने परिवार की सुरक्षा के लिए कोविड वैक्सीन की बूस्टर डोज भी लगवाने का आग्रह किया है। उपखंड अधिकारी ने सभी अभिभावकों से 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों को भी उनके जीवन की सुरक्षा के लिए कोविड वैक्सीन की डोज अवश्य लगवाने की भी अपील की है। ब्लॉक सीएमएचओ डॉ.धर्मेन्द्रसिंह से प्राप्त जानकारी के अनुसार बयाना में पहले दिन 101 लोगों को कोविड वैक्सीन की बूस्टर डोज लगाई गई। बूस्टर डोज अभियान के पहले चरण में फिलहाल फ्रंटलाइन कोरोना वॉरियर्स समस्त चिकित्साकर्मीयों, आशासहयोगिनी व आंगनबाडी कार्यकर्ताओं एवं 60 वर्ष की आयु पार कर चुके सभी वरिष्ठ नगरिकों सहित बीमार या गंभीर बीमारी से ग्रस्त लोगों को यह बूस्टर डोज लगाई जाएगी। यह बूस्टर डोज उन्हीं लोगों को लगाई जाएगी जो वैक्सीन की दोनों डोज लगवा चुके है और दूसरी डोज लगवाए भी उन्हें 9 महीनंे पूरे हो चुके हैै। उन्होंने बताया कि विशेष अभियान के तहत अब तक 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग के 9 हजार 623 बच्चों को बूस्टर डोज लगाई जा चुकी है। यह अभियान निरंतर जारी रहेगा।