मकराना में कांग्रेसियों ने महंगाई के खिलाफ निकाली प्रभात फेरी, केंद्र सरकार के खिलाफ की जमकर नारेबाजी
मकराना (नागौर, राजस्थान/ मोहम्मद शहजाद)। मकराना ब्लॉक कांग्रेस कमेटी शहर एवं ग्रामीण के संयुक्त तत्वावधान में बुधवार को शहर के चमनपुरा स्थित कांग्रेस कार्यालय से केंद्र सरकार के खिलाफ महंगाई को लेकर प्रभात फेरी निकाली गई। प्रभात फेरी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी शहर के अध्यक्ष एडवोकेट मोहम्मद शरीफ चौधरी व ग्रामीण ब्लॉक अध्यक्ष एडवोकेट भंवराराम डूडी के तत्वावधान में चमनपुरा स्थित कांग्रेस कार्यालय से रवाना हुई, जो बस स्टैंड, बाईपास तिराहा, इमाम चौक, जय शिव चौक, रेलवे स्टेशन तक निकाली गई। इस दौरान प्रभातफेरी में शामिल कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और हाथों में महंगाई से संबंधित नारों की तख्तियां भी ले रखे थे। इस मौके पर नागौर महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष गीता सोलंकी ने कहां कि केंद्र सरकार लगातार महंगाई बढ़ा रही है, जिससे आमजन काफी परेशान हैं। पेट्रोल-डीजल सहित गैस सिलेंडर के दाम आसमान छू रहे हैं। वहीं खाद्य पदार्थों के भी दाम लगातार बढ़ रहे हैं। जनता की महंगाई से कमर टूट रही है। जिसको देखते हुए कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी के निर्देशन पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं द्वारा लगातार महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन किए जा रहे हैं। इस मौके पर प्रभातफेरी प्रभारी दिलीपसिंह चौहान, कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष मोहम्मद असलम चौधरी, पीसीसी सदस्य मोहम्मद अयूब गैसावत, ब्लॉक कांग्रेस संगठन के महामंत्री मोहम्मद शफी उर्फ बबलू गैसावत, कांग्रेस सेवा दल के पूर्व जिलाध्यक्ष अनवर गहलोत, वरिष्ठ कांग्रेसी कार्यकर्ता रामकरण बावरी, पार्षद मोहम्मद आदिल चौहान सहित अनेक कांग्रेसी कार्यकर्ता व पार्षदगण मौजूद थे।