बंद रहे बयाना के बाजार, रविवार को भी रहेंगे बंद
बयाना भरतपुर
बयाना 08 अगस्त। कोरोना संक्रमण के बढते मामलों के बाद जिला प्रशासन की ओर से घोषित किए गए दो दिवसीय साप्ताहिक लोकडाउन व जीरो मोबिलिटी के तहत शनिवार को कस्बा सहित ग्रामीण क्षेत्रों में भी बाजार बंद रहे। जो रविवार को भी बंद रहेंगे। इस बंद से केवल दवाईयों, क्लिनिकों सहित औधोगिक इकाईयों, को छूट दी गई। जबकि डेयरी व दूध विक्रेताओं को 2 घंटे सुबह व 2 घंटे शाम के समय की छूट दी गई है। शनिवार को कस्बे के मुख्य बाजारों सहित अनाज मंडी व सब्जी मंडी पूरी तरह बंद रहने से वहां सन्नाटा पसरा रहा। जबकि लाल बस्ती व कई गली मौहल्लों व कॉलोनीयों में चायपान, खोमचा व फल सब्जी सहित किराने की दुकानें खुली रहने से लोकडाउन व सरकारी आदेशों की धज्जियां उडती देखी गई। कस्बे के गांधीचैक मार्केट व बजरिया मार्केट में भी कई हलवाईयों,खोमचें व फल सब्जी विक्रेताओं ने अपनी दुकानें व ठेले खोलकर धडल्ले से बिक्री की और वहां लोगों की भीडभाड बनी रही थी। बजरिया मार्केट में तो एक खोमचा विक्रेता ने मार्केट में अपनी दुकान खोलने के बजाए उसकी छत के उपर खोमचा बनाकर कारोबार किया। जहां सोशल डिस्टैंसिंग की धज्जियां भी उडती रही। सूचना पाकर इन स्थानों पर पहुची पुलिस ने इन लोगों के ठेलों व प्रतिष्ठानों को बंद कराया।
संवाददाता राजीव झालानी की रिपोर्ट