बयाना में कोरोना पोजिटिव, अब 303 के पार
बयाना भरतपुर
बयाना 08 अगस्त। बयाना कस्बा सहित ग्रामीण क्षेत्रों में भी अब कोरोना संक्रमण तेजी से पैर पसारने लगा है। जिससे पुलिस व प्रशासन सहित चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की चिंताऐ बढ गई है। कोरोना संक्रमण के नियंत्रण के लिए उनकी ओर से विशेष उपाय व जागरूकता लाने के लिए विशेष प्रचार प्रसार भी कराया जा रहा है। किन्तु अधिकांश लोगों व व्यवसाईयों, खासतौर से खोमचा, हलवाई, रेस्टोरेंट व फल सब्जी विक्रेताओं की मनमानी और कोरोना नियंत्रण नियमों के उल्लंघन के चलते इन प्रयासों व उपायों को पलीता लगाया जा रहा है।
पिछले 24 घंटो में बयाना में कोरोना पोजिटिव के 6 और नए मामले सामने आने के बाद अब बयाना में कोरोना पोजिटिव का आंकडा 303 को पार कर गया है। कस्बा सहित ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण के मरीज दिनोंदिन पाए जाने पर यहां अब बीमार व संदिग्ध लोगों की सैम्पलिंग का काम भी बढाया गया है। बयाना में 6 नए पाए गए पोजिटिव मामलों में 2 जनें नगला महलौनी, 2 जनें गांव ब्रम्हबाद, 1 जना गांव महमदपुरा तथा एक जना कस्बे के भीतरबाडी मौहल्ला का निवासी बताया गया है। ब्रम्हबाद में कोरोना पोजिटिव के मामले पूर्व में भी पाए जाने पर वहां जीरो मोबिलिटी लगी हुई है।
संवाददाता राजीव झालानी की रिपोर्ट