जनप्रतिनिधि हो या अधिकारी सब जनता के सेवक, मुख्यमंत्री गहलोत ने चांखेड़ गांव में प्रशासन गांवो के संग में की शिरकत
भीलवाड़ा (भीलवाड़ा, बृजेश शर्मा) मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सोमवार भीलवाड़ा जिले के मांडल पंचायत समिति के चाखेड़ गांव पहुंचे. जहां प्रशासन गांवों के संग अभियान को लेकर उनके शिविर का अवलोकन किया . मुख्यमंत्री के साथ विधान सभा अध्यक्ष,सी पी जोशी व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और बीकानेर के प्रभारी मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा भी पहुंचे हैं.इस दौरान मुख्यमंत्री गहलोत ने चांखेड़ उच्च प्राथमिक विद्यालय को माध्यमिक विद्यालय में क्रमोन्नत करने व गांव में पेयजल के लिए चम्बल परियोजना को शीघ्र चालू करने की घोषणा की।
इस दौरान गहलोत ने शिविर का अवलोकन किया और शिविर स्थल पर अलग-अलग विभागों की लगी स्टॉल पर जाकर मौजूद कर्मचारियों से बातचीत की. इस दौरान अपने संबोधन में गहलोत ने प्रदेश सरकार के 3 साल में किए गए कामों को गिनाया , गहलोत ने विपक्ष पर साधा निशाना उन्होंने कहा कि कोरोना के काल में भी लगातार कई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की.अपने संबोधन में राज्य सरकार द्वारा शिक्षा के स्तर को बेहतर बनाया व गरीब के बच्चों को अंग्रेजी की बेहतर शिक्षा मिले इसके लिए राज्य सरकार ने अंग्रेजी माध्यम की शिक्षा शुरू किया,
प्रशासन शहरों के संग और गांवों के संग अभियान को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि अभियान में बेहतर काम हो रहा है. उनका आम जनता के काम एक ही जगह पर हो जाए. इसलिए पिछले कार्यकाल में भी इस तरह के कैंप लगाए गए थे. अब फिर से आम जनता को राहत देने के लिए 22 विभागों के काम इन शिविरों में हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि चाहे जनप्रतिनिधि हो या अधिकारी हम सब जनता के सेवक हैं और जनता की सेवा करने के लिए काम करना चाहिए. केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कोरोना काल में ऑक्सीजन और इंजेक्शन की कमी आई उसके लिए राज्य सरकार ने बेहतर कार्य कर जनता को राहत पहुंचाई है। इस दौरान प्रदेशाध्यक्ष डोटासरा ने राज्य सरकार के कशीदे पढे व महंगाई पर केंद्र सरकार पर प्रहार किया।