जल्दी ही शुरू होगा बहरोड़ मिडवे, जाॅच कमेटी ने किया मिडवे का दौरा
बहरोड़ (अलवर,राजस्थान/ योगेश शर्मा) - वर्षो से बन्द पड़ा बहरोड़ मिडवे जल्दी शुरू होने वाला है जिसको बुधवार को पर्यटन विकास निगम और रोडवेज प्रशासन की ओर एक जाॅच कमेटी ने बहरोड़ मिडवे का दौरा किया है। जाॅच कमेटी के तेज सिंह राठौड़ ने बताया कि राजस्थान पर्यटन विकास निगम के प्रशासन और रोडवेज के प्रशासन ने निर्णय लिया कि यहाॅ रोडवेज बसें रोकी जाये और इसका पुनः संचालन किया जाये। जिसको लेकर आज निगम के पाॅच अधिकारियों की टीम आई थी। जिसने पूरे मिडवे का निरीक्षण किया है। इसकी सारी रिपोर्ट हम मैनेजमेन्ट को देंगे। यही अपेक्षा करते हैं कि जो सकारात्मक सौच के साथ मैनेजमेन्ट ने भेजा है।
निश्चित रूप से वो निर्णय उसके अनुरूप हो और आने वाले दिनों में पर्यटकों के लिए नई सुविधाओं के साथ पुनः खुले। रोडवेज अधिकारियों ने जिस तरह से मिडवें में बसों को रोकने का निर्णय लिया है उससे लगता है कि जल्दी ही चालू हो जायेगा। मिडवे बन्द होनें से दिल्ली रोड़ निजी मिडवे वाले पर्यटकों से पैसा वसूल कर रहे हैं उससे निजात मिलेगी। साथ ही अबकी बार रोडवेज बस वालों का एक प्रस्ताव और आया है जिसमें एसी बसों को अलावा अन्य डीलेक्स बसों को भी यहाॅ रोकने का निर्णय लिया है जो हम कमेटी के सामने पेश करेंगे। कमेटी में खंडीय अभियंता संजय माथुर, महाप्रबंधक एचआरडी प्रमोद कुमार गर्ग, महाप्रबंधक यातायात तेजसिंह, महाप्रबंधक प्रदीप श्रीमाली, सहायक लेखा अधिकारी आर एस रतनू सामिल रहे। सिलीसेढ ईकाई प्रभारी केशर सिंह को बहरोड़ मिडवे संचालन की जिम्मेदारी दी है।