रिंकी वर्मा ने गांव कैमला में क्रिकेट टूर्नामेंट का फीता काटकर किया उद्घाटन
कठूमर (अलवर,राजस्थान/ दिनेश लेखी) अलवर ग्रामीण के गांव कैमला में क्रिकेट टूर्नामेंट का फीता काटकर उद्घाटन एडवोकेट रिंकी वर्मा पूर्व प्रत्याशी अलवर ग्रामीण ने किया इस मौके पर युवाओं साथियो को सम्बोधित करते कहा हम बचपन से ही विभिन्न प्रकार के खेलों को खेलकर बड़े होते हैं। यह खेल हमारे शरीर को स्वस्थ बनाए रखने मे बेहद ज़रूरी भूमिका निभाते हैं और यह हमारे जीवन की स्वास्थ्य की नींव भी है
क्रिकेट के प्रति युवाओं में एक अलग ही जोश होता है और भारत जेसे देश मे आज गाँव से निकलकर टीम का हिस्से बने रहे है लागतर दस दिनों तक चलने वाला ये टूर्नमेंट में अलग अलग गांव के खिलाड़ी भाग लेंगे जिसमे कैमला, घेघोली, मन्नाका आदि इस मौके पर मेहमूद खान जी, घेघोली सरपंच गणपत जाटव , पंच आशा देवी जी, पंच उगन्ता देवी , एडवोकेट धर्मेंद्र जाटव ,सुलेमान खान, कैप्टन असगर ,लक्ष्मन जाटव , मौजूद थे।