कठूमर कस्बे में कोविड-19 की पालना नहीं करने पर एसएचओ कमल सिंह ने एक दुकान को सीज कर चार को किया गिरफ्तार
कठुमर (अलवर, राजस्थान/ अशोक भारद्वाज) राजस्थान में कोरोना संक्रमण को रोकने हेतु 19 अप्रैल से 3 मई तक अनुशासन पखवाड़ा मनाया जा रहा है ।इस दौरान समय-समय पर सरकार द्वारा जारी एडवाइजरी की पालना हेतु कठूमर एसडीएम अनिल कुमार सिंघल, तहसीलदार गिरधर सिंह मीणा, थाना प्रभारी कमल सिंह द्वारा समझाइश की जा रही है और चेतावनी देने के बावजूद सोमवार को सुबह लक्ष्मणगढ़ बस स्टैंड पर एक किराने की दुकान पर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उडाने की सूचना पर थाना प्रभारी कमल सिंह में जाब्ते के मौके पर पहुंचे और दुकान मालिक सहित चार लोगों को गिरफ्तार 72 घंटे के लिए दुकान को सीज कर दिया। साथ ही कठोर लहजे में सभी को कोविड-19 की पालना करने की चेतावनी दी अवहेलना करने पर भारी जुर्माने के साथ दुकान को सीज करने की चेतावनी दी गई।