पुरस्कृत होने से विकसित होती है नई सोच और दिशा

Feb 17, 2021 - 00:26
 0
पुरस्कृत होने से विकसित होती है नई सोच और दिशा

महवा (दौसा,राजस्थान/अवधेश कुमार अवस्थी)  महुआ उपखंड मुख्यालय के राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में मंगलवार को गार्गी पुरस्कार वितरण कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि महुआ नगर पालिका चैयरमेन नर्वदा गुर्जर तथा मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी शिवदयाल मीणा पूर्व शिक्षा उप निदेशक श्रीमती प्रेमवती शर्मा रामचरण गुप्ता द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रेमवती शर्मा पुर्व शिक्षा उपनिदेशक ने की विशिष्ट अतिथि मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी शिवदयाल मीना एवं अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी विजेंद्र गुर्जर ने उपस्थित जनों को सम्बोधित करते हुए कहा कि शिक्षा द्वारा व्यक्ति सभ्य और संस्कारवान बनता है। कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा बालिका शिक्षा प्रोत्साहन पुरस्कार प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। उमेश सांवरिया ने बताया  कि कक्षा 10 वीं व 12 वीं में 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाली छात्राओं को योजना का लाभ दिया जाता है। उपखंड क्षेत्र की  9 बालिकाओं को इन्दिरा प्रियदर्शिनी अवार्ड से सम्मानित किया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य सूरज गुप्ता पार्षद गुलसन साहु, विनोद खंडेलवाल, आंचल जैन, जसवंत गुर्जर, वीणा बंसल सहित रवि कुमार शर्मा मौजूद रहे।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................