उदयपुरवाटी खंड मुख्य चिकित्सा कार्यालय में हुआ सेवानिवृत्ति कार्यक्रम

बीना बाई का सेवानिवृत्त कार्यक्रम

Jul 30, 2021 - 23:27
 0
उदयपुरवाटी खंड मुख्य चिकित्सा कार्यालय में हुआ सेवानिवृत्ति कार्यक्रम

उदयपुरवाटी (झुंझुनू,राजस्थान/ सुमेरसिह राव)  कस्बे के जयपुर रोड़ पर स्थित खंड मुख्य चिकित्सा कार्यालय में कार्यरत  बीना देवी के राजकीय सेवा में 60 वर्ष की आयु पूर्ण करने पर सेवानिवृत्ति कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यालय में कार्यरत नवीन शर्मा एवं देवेंद्र सिंह शेखावत तथा आशा सैनी ने बताया कि  बीना देवी के राजकीय सेवा में 60 वर्ष की आयु पूर्ण करने पर सेवानिवृत्ति कार्यक्रम रखा गया। बीसीएमओ डॉ. भगवान सिंह मीणा ने कहा कि  बीना देवी ने लगभग अपनी सेवा खंड मुख्य चिकित्सा कार्यालय में ही दी है। जो मिलनसार एवं समय पर अपने अपने कार्यों का निर्वहन किया है। बीसीएमओ डॉक्टर मीणा के द्वारा बीना देवी को सेवानिवृत्ति आदेश पी.पी.ओ. तथा पुष्प गुचछ देकर सम्मान किया। 
बीपीएम आशा सैनी ने साड़ी व पुष्प माला पहनाकर सह सम्मान विदाई दी। साथ ही खंड चिकित्सा कार्यालय में कार्यरत सभी कर्मचारियों ने पुष्पगुच्छ भेंटकर सम्मान किया। नवीन शर्मा ने बताया कि बीना देवी का राजकीय सेवा कार्य सादगी पूर्ण रहा है। आशा सैनी ने कहा कि जाने अनजाने में स्टाफ साथियों द्वारा किसी प्रकार की बात हो गई हो तो उसे यहीं ब्लॉक में छोड़कर दें व सकुशल सम्मान के साथ विदा होकर जाएं और समय-समय पर सभी को याद रखें। जब भी जरूरत हो तो हम आपकी सेवा के लिए तत्पर हैं। इस दौरान बीसीएमओ भगवान सिंह मीणा, बीपीएम आशा सैनी,  एमपीडब्ल्यू मुरारी लाल छिंपी, सहायक लेखा अधिकारी नवीन शर्मा, लेखा अधिकारी देवेंद्र सिंह शेखावत, डॉक्टर परशुराम, डॉक्टर प्रिया, सूचना सहायक सतवीर सिंह शेखावत, कनिष्ठ लिपिक किशोर कुमार, रामअवतार कल्याण, सहायक सांख्यिकी राकेश कुमार गुर्जर, बीएएफ कैलाश बबेरवाल, रेडियोग्राफर जगदीश खरींटा, डीईओ कैलाश बबेरवाल, विक्रम सिंह, महेंद्र कुमार चांवरिया, पूर्ण सिंह, ख्यालीराम सहित ब्लॉक व सीएचसी का स्टाफ मौजूद था।

 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................