लोक सेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट के स्वयमसेको ने दिव्यांग सहायता शिविर में दी अपनी सेवाएं
उदयपुरवाटी (झुंझुनू,राजस्थान/ सुमेरसिंह राव) राज्य सरकार के निर्देशानुसार उदयपुरवाटी पंचायत समिति के सभागार में दिव्यांग सहायता शिविर आयोजित हुआ जिसमें सेकड़ो लोग लाभांवित हुए भारी बारिश के बावजूद भी जरूरमंद लोगो ने शिविर में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया । लोक सेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट के स्वयमसेको ने दिनभर आने वाले दिव्यांगों की सहायता और सहयोग किया।
ट्रस्ट के उपखंड प्रभारी पार्षद अजय तसीड. ने बताया शिविर में अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ. दीपक देवठिया ,डॉ. प्रवीण कुमार,केडिया, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. शंकर लाल, मनोरोग विशषज्ञ डॉ. जयसिंह, डॉ. हर्ष ने अपनी सेवाएं दी। उदयपुरवाटी हॉस्पिटल इंचार्ज डॉ. अनिमेष गुप्ता ने मय समुचित व्यवस्था संभाली। लोक सेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट के उपखंड प्रभारी तसीड. ,अध्यक्ष राहुल असवाल ,कमल जीनगर, भरत प्रजापति, सोनू कनवा, पार्षद दिनेश सैनी, ताराचंद नांगल उपस्थित रहे।
ट्रस्ट के प्रभारी अजय तसीड. ने आने वाले हर दिव्यांग से कहा कि वो अपना ऑफलाइन दिव्यांग प्रमाण पत्र को ऑनलाइन करवाए ,जागरूकता के अभाव में प्रमाण पत्र के ऑनलाइन नही होने से सरकारी योजनाओं का लाभ नही मिल पाता है । तसीड ने बताया हर दिव्यांग को हम निशुल्क सहायता उपलब्ध करवाएंगे । शविर में 143 दिव्यांग लोगो के प्रमाण पत्र बनाए गए ।