भामाशाह ने वितरित किए मास्क व हैंड सैनिटाइजर
भामाशाह में गांव विलावटी में घर-घर जाकर परिवार के सदस्यों की संख्या के अनुरूप मास्क एवं ग्लव्स बांटे
कुम्हेर भरतपुर
कुम्हेर(भरतपुर) - कोरोना वायरस के बचाव के लिए युवा समाजसेवी व भामाशाह नरेंद्र सिनसिनवार द्वारा जरूरतमंदों के लिए मास्क, ग्लब्स एवं सैनिटाइजर का वितरण किया गया। भामाशाह ने गांव विलावटी में घर-घर जाकर परिवार के सदस्यों की संख्या के अनुरूप मास्क एवं ग्लव्स बाँटे। रिठौठी निवासी युवा समाजसेवी व भामाशाह नरेंद्र सिनसिनवार ने बताया कि गांव विलावटी में कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिए घर-घर जाकर लोगों को अपने निजी खर्च से मास्क, ग्लब्स और सैनिटाइजर वितरित किए गए तथा पूरे गांव में स्प्रे कर गांव को सैनिटाइज किया गया, साथ ही लोगों को बेवजह घरों से बाहर नहीं निकलने का आग्रह भी किया गया तथा ग्रामीणों से लॉक डाउन को लेकर प्रशासन का सहयोग करने की अपील की। इन्होंने बताया कि जब तक लॉक डाउन रहेगा इस प्रकार के कार्य करते रहेंगे।
कुम्हेर से सुभाष वर्मा की रिपोर्ट