ऑक्सीजन कमी को दूर करने भामाशाह ने बढ़ाए हाथ
मकराना (नागौर, राजस्थान/ मोहम्मद शहजाद) कोरोना की दूसरी लहर में जहां रोजाना मरीजों की संख्या बढ़ रही है। अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी को लेकर मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं। ऐसे मुश्किल दौर में भामाशाह भी बढ़ चढ़कर मदद को आगे आ रहे हैं। सरकार ने भी भामाशाहों से अपील की है। जिसके असर से सामाजिक संस्थाए और भामाशाह पहल कर रहे है। इसी कड़ी में हॉस्पिटलों में हो रही ऑक्सीजन की खपत को देखते हुए राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मकराना मे आक्सीजन सिलेन्डर के लिए भामाशाह किशोर कुमार सोलंकी ने दो हजार पाँच सौ रूपये की राशि भेंट की। इस मौके पर भाजपा शहर महामंत्री विक्रम सिंह, उपाध्यक्ष कैलाश शर्मा उपस्थित रहे। इस राशि हेतू डा. प्रदीप शर्मा ने सभी का साधुवाद देते हुए कहा कि भामाशाहों के सहयोग से मकराना में किसी प्रकार की कोई कमी नही रहेगी, इसी तरह अगर हर कोई जितना बन सके सहयोग करता रहे तो आमजन को दिए लाभ में पुण्य लाभ मिलता हैं।